Hardik Pandya india vs Ireland ICC T20 World Cup 2024: भारत और आयरलैंड के बीच 5 जून को खेले गए मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भले ही जसप्रीत बुमराह बने, पर असली खेला हार्दिक पंड्या ने किया, उन्होंने अपने स्पेल से आयरलैंड की कमर तोड़कर रख दी और तीन विकेट झटके.
इस मैच में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में आयरलैंड ने भारत को जीत के लिए महज 97 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 12.2 ओवरों में हासिल कर लिया.
भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में सबसे बड़ा संकेत यह रहा कि हार्दिक ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में अपने कोटे के सभी 4 ओवर फेंके. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए और 27 रन देकर कुल 3 विकेट हासिल किए.
खास बात यह रही कि हार्दिक ने लोर्कन टकर (10) और कर्टिस कैम्फर (12) को लगातार अपने ओवर्स में आउट किया. वहीं पंड्या का तीसरा विकेट मार्क अडायर रहे जो 3 रन पर आउट हुए. भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने जहां सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट हासिल हुआ. मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट चटकाए.
वैसे हार्दिक की इस टी20 वर्ल्ड कप में शुरुआत शानदार रही है, उन्होंने 1 जून को खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में 40 नाबाद रन बनाए थे और 1 विकेट भी झटका है.
IPL की कड़वी यादें हुईं पीछे…
हाल में हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक संग भी तनातनी की खबरें सामने आईं थी, वहीं उनका हालिया आईपीएल 2024 का प्रदर्शन व्यक्तिगत और बतौर कप्तान ठीक नहीं रहा था. पर शुरुआती दो मैच (प्रैक्टिस मैच जोड़कर) ऐसा लग रहा है कि पंड्या अपनी रिदम में वापस आ गए हैं.
पंड्या का व्यक्तिगत प्रदर्शन IPL में फुस्स रहा, उन्होंने आईपीएल सीजन के कुल 14 मुकाबलों में महज 216 रन 18 के एवरेज और 143.05 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे. वहीं हार्दिक गेंदबाजी गेंदबाजी से भी कोई तीर नहीं मार सके थे, उन्होंने 11 विकेट जरूर लिए लेकिन उनका इकोनॉमी रेट 10.75 रहा. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि हार्दिक इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
वहीं इस मैच के दौरान भारतीय टीम ने कई बेमिसाल रिकॉर्ड भी अपने नाम किए, आइए उन पर भी नजर डाल लेते हैं.
टी20 में भारत की सबसे ज्यादा लगातार जीत
8 बनाम बांग्लादेश (2009-18)
8 बनाम आयरलैंड (2009-24)*
7 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013-17)
7 बनाम श्रीलंका (2016-17)
7 बनाम वेस्टइंडीज (2018-19)
टी20I में सबसे अधिक गेंद बाकी रहते भारत की जीत
81 बनाम स्कॉटलैंड दुबई 2021
64 बनाम बांग्लादेश हांगझोऊ 2023
59 बनाम यूएई मीरपुर 2016
46 बनाम आयरलैंड न्यूयॉर्क 2024*
41 बनाम जिम्बाब्वे हरारे 2016
इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में 4000+ रन
विराट कोहली: टेस्ट में 8848, वनडे में 13848 और टी20I में 4038
रोहित शर्मा: टेस्ट में 4137, वनडे में 10709 और टी20I में 4026*