Saturday, February 8, 2025
Homeमनोरंजनअयोध्या पर वायरल हुई फेक पोस्ट पर बोले सोनू निगम- 'इसी गंदगी...

अयोध्या पर वायरल हुई फेक पोस्ट पर बोले सोनू निगम- ‘इसी गंदगी की वजह से छोड़ा था ट्विटर’

‘सोनू निगम’ नाम वाले एक अकाउंट से अयोध्या के चुनावी नतीजे को लेकर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट हुई. इस पोस्ट को लेकर लोगों ने सोनू निगम को टारगेट करना शुरू कर दिया. मगर ये अकाउंट सिंगर सोनू निगम का नहीं था.

देश के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक सोनू निगम का नाम हाल ही में विवादों में घिरा नजर आया. मंगलवार को अब लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आए, तो अयोध्या से बीजेपी प्रत्याशी का हार जाना काफी चर्चा में रहा. इस हैरानी भरे नतीजे को लेकर सोशल मीडिया पर जनता बहस करती नजर आई. और इसी बहस में अचानक सोनू निगम का नाम भी उछल गया.

उनके ही नाम वाले एक अकाउंट से अयोध्या के चुनावी नतीजे को लेकर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट हुई. इस पोस्ट को लेकर लोगों ने सोनू निगम को टारगेट करना शुरू कर दिया. मगर वो असल में सोनू निगम थे ही नहीं! अब सोनू निगम ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है.

इसी गंदगी की वजह से छोड़ दिया था ट्विटर

सोनू ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, ‘मुझे हैरानी होती है कि कैसे न्यूज चैनल्स समेत, लोगों ने उसे मुझ से कन्फ्यूज कर लिया और उस अकाउंट को लेकर एक बेसिक चेक भी नहीं किया. उसका हैंडल कहता है ‘सोनू निगम सिंह’ और डिस्क्रिप्शन कहता है कि वो बिहार का एक क्रिमिनल लॉयर है.’

सोनू ने आगे कहा, ‘इसी गन्दगी ने मुझे 7 साल पहले ट्विटर छोड़ने पर मजबूर कर दिया था. मैं सेंसेशनल पॉलिटिकल कमेंट्स करने में यकीन नहीं रखता और मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करता हूं. लेकिन ये घटना चिंताजनक है, मेरे लिए ही नहीं, मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए भी.’

सोनू ने कहा कि उनके नाम से सोशल मीडिया अकाउंट चलाने वाला ये व्यक्ति पिछले कुछ समय से ऐसी हरकतें कर रहा है और उन्हें अक्सर अपने शुभचिंतकों से उसके पोस्ट के स्क्रीनशॉट मिलते रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने इस यूजर को कांटेक्ट किया है और कहा है कि वो ‘सोनू निगम’ होने का नाटक बंद करे. उसने कहा है कि इसका कुछ हल निकाला जाएगा. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस सोशल मीडिया अकाउंट को कई बड़ी शख्सियतों समेत, प्रधानमंत्री मोदी और कुछ मंत्रियों के सोशल मीडिया हैंडल से भी फॉलो किया जाता है.

क्या था पूरा मामला?

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को अयोध्या की सीट पर हार का सामना करना पड़ा. इस हार पर ‘सोनू निगम’ नाम वाले एक अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘जिस सरकार ने पूरी अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है. शर्मनाक है अयोध्यावासियों!’

जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है।

शर्मनाक है अयोध्यावासियों!

ये पोस्ट बड़ी तेजी से वायरल हो गया और जनता ने इसपर, बॉलीवुड सिंगर की आलोचना और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया. यूजर्स ने कमेंट कर खूब खरी खोटी सुनाई. एक यूजर ने लिखा- ‘तुमको गाना गाने का मौका भी मिला? जिनका मकान तोड़ा गया, उनसे कभी मिले हो या फर्जी गाना गाने बैठे हो! तुमको शर्म आनी चाहिए. जब कुछ पता न हो तो गाना नहीं गाना चाहिए.’ मगर ये अकाउंट बॉलीवुड सिंगर का नहीं, बल्कि बिहार के एक लॉयर का है और उसके हैंडल में पूरा नाम सोनू निगम सिंह लिखा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular