Sunday, February 16, 2025
Homeभारतमुंबई में अतिक्रमण हटाने गए पुलिस और BMC के अधिकारियों पर पथराव,...

मुंबई में अतिक्रमण हटाने गए पुलिस और BMC के अधिकारियों पर पथराव, 5 पुलिसकर्मी घायल

महाराष्ट्र के मुंबई में एक बार फिर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमले का मामला सामने आया है. घटना में 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. अब

मुंबई में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और BMC की टीम के खिलाफ पथराव का मामला सामने आया है. इस वारदात में 5 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिसके बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.

बताया जा रहा है कि पथराव मुंबई के पवई इलाके में हुआ है. यहां BMC प्रशासन पुलिस के साथ आज अतिक्रमण अभियान पर निकला था. इस दौरान ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और बीएमसी अधिकारियों पर हमला कर दिया. भीड़ ने अफसरों पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में करीब 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई.

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भीड़ पुलिकर्मियों का विरोध करते हुए उन पर पथराव करती नजर आ रही है. भीड़ में शामिल ज्यादातर लोगों ने अपने हाथ में झंडे और पोस्टर पकड़ रहे हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस अतिक्रमण ड्राइव को आगे चलाया जाएगा या नहीं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular