Wednesday, February 5, 2025
HomeनॉलेजCV में भूलकर भी न लिखें ये बातें, नौकरी में आएगी दिक्कत!...

CV में भूलकर भी न लिखें ये बातें, नौकरी में आएगी दिक्कत! आसानी से जॉब पाने के लिए नोट करें ये टिप्स

किसी भी नौकरी के लिए अप्लाई करना हो या जॉब इंटरव्यू के लिए जाना हो, सीवी एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. किसी भी कंपनी के HR सीवी देखकर कैंडिडेट को चुनते हैं, इसलिए आपको सीवी तैयार करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. किसी भी नौकरी के लिए अप्लाई करना हो या जॉब इंटरव्यू के लिए जाना हो, सीवी एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है. किसी भी कंपनी के HR सीवी देखकर कैंडिडेट को चुनते हैं, इसलिए आपको सीवी तैयार करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

अगर आप कहीं जॉब के लिए जा रहें हैं तो CV या Resume सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है. आपको किसी भी फील्ड की नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले एक सीवी तैयार करना होता है. किसी भी कंपनी के HR के पास हजारों रिज्यूम आते हैं. ऐसे में रिज्यूम देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जाता है कि पोस्ट के अनुसार किसे इंटरव्यू के लिए बुलाना है.

कई बार ऐसा भी होता है कि स्किल्स होने के बाद भी CV  में छोटी सी गलती के कारण आपको जॉब नहीं मिल पाती. आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिससे नौकरी मिलने में काफी मदद मिल सकती है.

CV में इन बातों का जरूर रखें ध्यान

1. लंबे पैराग्राफ लिखने से बचें
सीवी में हमेशा टू द पॉइंट बात करें. लंबे वाक्य या पैराग्राफ लिखने से बचें. सीवी में कोई भी लंबे पैराग्राफ पढ़ना नहीं चाहेगा.

2. स्किल्स को लिखना जरूरी 
जिस जॉब के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं उससे संबंधित जरूरी स्किल्स सबसे ऊपर दिखाएं. जिससे इंटरव्यू लेने वाले को एक नजर में समझ आ जाए कि आप उस जॉब के लिए सही कैंडिडेट हैं. हो सके तो अपने अचीवमेंट, स्किल्स के लिए अलग से कॉलम बनाएं और बुलेट पॉइंट के जरिए जानकारी दें . इससे इंटरव्यू लेने वालों को काफी आसानी होगी और जॉब के लिए आपका सेलेक्शन हो सकता है

3. भूलकर भी न करें वर्तनी और व्याकरण संबंधी गलतियां
सीवी में किसी भी तरह के टाइपो से आपका सीवी रिजेक्ट हो सकता है. इसलिए सीवी तैयार करने के बाद उसे सही से देख लें कि उसमें किसी तरह की कोई भी गलती न हो. कई बार ऐसा होता है कि हमें अपनी टाइपो या अन्य गलतियां समझ नहीं आती. ऐसे में कहीं भी सीवी भेजने से पहले अपने दोस्त या परिवार के सदस्य से एक बार चेक जरूर करा लें.

4. वर्क एक्सपीरियंस में न करें गलतियां
कई बार लोग अपना वर्क एक्सपीरियंस बताने या लिखने में गलती कर देते हैं. इसके अलावा वर्क एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए सीवी में झूठा एक्सपीरियंस भी एड कर देते हैं. लेकिन ऐसा करने से आपके करियर पर ब्रेक लग सकता है. ऐसी गलती भूलकर भी न करें.

5. सीवी में न दें परिवार की जानकारी
कई लोग सीवी में परिवार के बारे में भी जानकारी दे देते हैं,  जो गलत है. सीवी में सिर्फ पिता का नाम लिख सकते हैं. इसके अलावा कोई भी जानकारी न दें. रिज्यूमें में आपका वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए न कि पर्सनल एक्सपीरियंस और पर्सनल डिटेल्स.

6. धर्म या राजनीति की बातें न लिखें 
अगर आप अपने सीवी में धर्म, पारिवारिक स्थिति या राजनीति की बातें लिखते हैं तो हो सकता है आपका सीवी रिजेक्ट हो जाए.

7. न लिखें पिछली कंपनी छोड़ने की वजह 

सीवी में कभी भी पिछली कंपनी छोड़ने की वजह न लिखें. इसके साथ ही अपने बारे में कभी भी नेगेटिव चीजों का जिक्र न करें.

8. अपनी Hobby को डिटेल लिखने से बचें

CV में हमेशा एक या दो hobby लिखें. हॉबी अपनी पसंद के अनुसार ही लिखें, कई बार लोग दिखाने के लिए ऐसी चीजें लिख देते हैं,  जिसके बारे में जानते भी नहीं.

RELATED ARTICLES

Most Popular