WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए हर दिन नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है। इससे हर किसी की डेली लाइफ काफी आसान हो गई है। लोग अब WhatsApp का इस्तेमाल वीडियो और वॉयस कॉलिंग के लिए करते हैं। अगर आप भी WhatsApp के कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। नए अपडेट में WhatsApp iPhone यूजर्स के लिए कॉलिंग बार के साथ नया कॉलिंग इंटरफेस पेश कर रहा है। यानी कॉल करते समय WhatsApp वैसा नहीं दिखेगा जैसा पहले दिखता था।
WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए 24.14.78 वर्जन जारी किया है जो ऐप स्टोर पर है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस लेटेस्ट अपडेट में यूजर्स को नीचे की तरफ नया कॉलिंग बार मिलेगा। आपको बता दें कि इस अपडेट को सबसे पहले एंड्रॉयड बीटा में देखा गया था और अब इसे iOS में स्पॉट किया गया है।
WABetaInfo ने इसकी जानकारी शेयर की है और स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। स्क्रीनशॉट देखेंगे तो आपके लिए यह जानना आसान हो जाएगा कि यह फीचर कैसा दिखेगा। फिलहाल यह फीचर सभी के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। कुछ लोगों को लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने के बाद यह फीचर मिला है। इस नए फीचर के आने से यूजर्स का कॉलिंग एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा। साथ ही डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
नए अपडेट में कॉलिंग पेज पर सेमी-ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड मिलेगा और नीचे की तरफ सभी कॉलिंग कंट्रोल दिए जाएंगे।
ग्रीन चेकमार्क मिलेगा
हाल ही में पता चला है कि इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस अपने ग्रीन चेकमार्क को ब्लू कलर में बदलने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप वेरिफाइड बिजनेस के लिए ग्रीन चेकमार्क को ब्लू चेकमार्क से रिप्लेस करेगा। WABetaInfo ने इसकी जानकारी दी है और बताया है कि वॉट्सऐप एक नया अपडेट जारी कर रहा है जहां ग्रीन चेकमार्क ब्लू हो गया है। इसके अलावा अपडेट के बाद सभी वेरिफाइड चैनल को नया चेकमार्क मिलेगा।