सावन का महीना शुरू होने वाला है. सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है. इस महीने में भगवान शिव का नाम लेते ही सारे कष्ट, दोष और रोग खत्म हो जाते हैं. मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ बहुत भोले हैं, अगर सावन के महीने में उनकी पूजा की जाए तो वे समय पर प्रसन्न हो जाते हैं. मांगी गई मुरादें पूरी करते हैं. अगर आप सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको भगवान भोलेनाथ के इन 11 नामों का जाप जरूर करना चाहिए. कौन से हैं वो 11 नाम, जानिए देवघर के ज्योतिषाचार्य से.
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने स्थानीय टीम के संवाददाता से बात करते हुए बताया कि 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने वाला है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस महीने हर कोई अपने-अपने तरीके से भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहता है. यही सबसे आसान उपाय है, जिससे भगवान शिव जल्द प्रसन्न होंगे। वह उपाय है भगवान भोलेनाथ के 11 नामों का जाप करना। क्योंकि जाप करने पर नामों में बहुत शक्ति होती है। इस नाम के जाप से बड़े से बड़े पाप भी समाप्त हो जाते हैं
इन 11 नामों के मंत्र का करे जाप
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि सावन के महीने मे एकादश रूद्र नाम का जाप करने से जीवन पर बेहद सकरात्मक प्रभाव पड़ता है. सभी प्रकार के रोग, दोष, कस्ट, नकरात्मक ऊर्जा ये सब समाप्त हो जाते है जैसे
ॐ कपाली नमः
ॐ पिंगल नमः
ॐ भीम नमः
ॐ विरुपाक्ष नमः
ॐ विलोहित नमः
ॐ शास्ता नमः
ॐ आजपदा नमः
ॐ अहिर्बुध्न्य नमः
ॐ संभु नमः
ॐ चण्ड नमः
ॐ भव नमः
सावन में इन नामों का जाप जरूर करें। इससे जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी और भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होंगे।
Note: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्यों और आचार्यों से बात करके लिखी गई है। कोई भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि संयोग ही है। ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है। बताई गई किसी भी बात का लोकल-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है।