डोनाल्ड ट्रंप दुनिया में एक ऐसे नेता के तौर पर जाने जाते हैं जो काफी आक्रामक हैं. वो चीन के साथ-साथ रूस पर भी बात करते हैं. कभी वो उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को दोस्त बताते हैं तो कभी कहते हैं कि अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन युद्ध नहीं होता. लेकिन इस बार उन्होंने भारत पर निशाना साधा. मिशिगन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने न सिर्फ चीन पर जमकर निशाना साधा, बल्कि भारत पर भी निशाना साधा.
चीन पर हमला बोलते हुए ट्रंप ने कहा, पहले चीन चाहता है कि हम यहां कुछ बनाकर उन्हें भेजें. ताकि वो उन पर 250 फीसदी टैरिफ लगा सकें. फिर वो अपना प्लांट लगाने का ऑफर देंगे. फिर ये कंपनियां वहां जाएंगी. इसके बाद ट्रंप ने भारत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, भारत ने हार्ले डेविडसन के साथ भी ऐसा ही किया. भारत सरकार ने हार्ले डेविडसन पर 200 फीसदी टैरिफ लगा दिया, जिसकी वजह से वो वहां अपनी बाइक नहीं बेच पाए. 200 फीसदी टैरिफ देना पड़ रहा है ट्रंप अभी चुनाव जीते नहीं हैं, लेकिन उन्होंने राष्ट्रपति की तरह व्यवहार करना शुरू कर दिया है. चुनावी रैली में ट्रंप ने कहा, हार्ले डेविडसन के चीफ ने मुझसे मुलाकात की. उनकी बातें सुनकर मुझे बहुत निराशा हुई। 2018 में उनकी कंपनी ने भारत में 5 से 50 लाख रुपए की बाइक लॉन्च की। जब मैंने उनसे पूछा कि भारत में आपका कारोबार कैसा चल रहा है, तो उन्होंने कहा कि ठीक नहीं चल रहा है। हमें 200% टैरिफ देना पड़ता है। वे हम पर इतना टैक्स क्यों लगाते हैं? आखिर में उन्होंने हमें प्लांट लगाने पर मजबूर कर दिया।
हकीकत भी जानिए
आपको बता दें कि हार्ले डेविडसन दुनिया की जानी-मानी बाइक कंपनी है। इसकी बाइक लाखों रुपए में बिकती हैं। अमीरों में इसका जबरदस्त क्रेज है। सालों से अमीर लोग इस कंपनी की बाइक बाहर से मंगवाते आ रहे हैं। वे इस पर लाखों रुपए खर्च करते हैं। वे सरकार को भारी टैक्स भी देते हैं। आपको बता दें कि ट्रंप ने सबसे पहले 2017 में अमेरिकी कांग्रेस के सामने यह मुद्दा उठाया था। हालांकि, कई बार वे इसे लेकर अलग-अलग बयान देते रहे हैं। कभी वे कहते हैं कि मेरे दोस्त मोदी ने टैक्स 100 फीसदी कर दिया है। तो कभी वे कहते हैं कि हमें यह मंजूर नहीं है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब ट्रंप भारत से 100 फीसदी निर्यात शुल्क लगाने की बात कर रहे थे, तब यह टैक्स 75 फीसदी था।