जिले में भारी बारिश के कारण नालों का पानी ओवरफ्लो होकर नया बाजार मठिया मोड़ के पास स्थित सहयोगी मध्य विद्यालय में घुस गया है. अब स्कूल के बच्चे और शिक्षक गंदे और बदबूदार पानी में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं. शिक्षकों ने इसकी सूचना सफाई अधिकारियों को दी है. साथ ही समस्या से निजात दिलाने की गुहार भी लगाई है.
इस मामले में स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि यह स्कूल दो शिफ्ट में चलता है. लेकिन जिस तरह से यहां पानी भरा हुआ है. इससे स्कूली बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्कूल की एक छात्रा ने बताया कि इस गंदे पानी के कारण बीमार होने का खतरा भी बढ़ गया है और हमारी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.
अधिकारियों ने ठीक से काम नहीं किया
बिहार सरकार अपने बजट की सबसे बड़ी राशि शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च करती है. उसके बाद भी इन दोनों विभागों का बुरा हाल है. जिसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है. बक्सर के सहयोगी मध्य विद्यालय की हालत देखकर शहर की स्वच्छता के दावे की पोल खुल रही है. सरकारी स्कूलों में छात्र नाले के पानी में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. आपको बता दें कि 42 वार्डों वाले इस शहर का बजट 1 अरब 61 करोड़ है. नगर परिषद क्षेत्र की साफ-सफाई के नाम पर नगर परिषद के अधिकारी हर महीने 84 लाख रुपए खर्च करते हैं. उसके बाद भी न तो नालियों की मरम्मत हो रही है और न ही सड़कों से पूरी तरह से कचरा साफ हो रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो अगर नगर परिषद के अधिकारी सही तरीके से काम करते तो आज स्कूल में जलजमाव नहीं होता.