Friday, November 22, 2024
HomeनॉलेजJustin Bieber: अरबों की संपत्ति के मालिक हैं जस्टिन बीबर, एक शो...

Justin Bieber: अरबों की संपत्ति के मालिक हैं जस्टिन बीबर, एक शो के लिए लेते हैं इतने करोड़ रुपये

अनंत-राधिका की प्री वैडिंग की तरह उनकी वेडिंग भी बहुत खास होने वाली है. उनके संगीत समारोह में सिंगर जस्टिन बीबर परफॉर्म करने वाले हैं. इस बीच चलिए जस्टिन बीबर की नेटवर्थ पर एक नजर डालते हैं.

Anant-Radhika’s Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होनी हैइस बीच दोनों के शुभ विवाह से जुड़ी रस्मों की शुरुआत हो चुकी हैदोनों की दो प्री वेडिंग फंक्शन हो चुके हैंजिसमें बॉलीवुड सितारों के अलावा इंटरनेशनल स्टार्स ने भी रंग जमाया थाये प्री वेडिंग फंक्शन पहले जामनगर और फिर इटली में आयोजित किए गए थेअब राधिकाअनंत को शादी के बंधन में बंधने के कुछ ही दिन बाकी हैइस बीच मोमेरु रस्म के बाद दोनों की 5 जुलाई को संगीत सेरेमनी होने जा रही हैजिसमें इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर परफॉर्म करेंगेजस्टिन बीबर पॉपुलर सिंगर हैंचलिए आज उनकी नेटवर्थ और एक शो की कमाई पर नजर डालते हैं.

इतनी संपत्ति के मालिक हैं जस्टिन बीबर

जस्टिन बीबर टीनएज में ही पॉपुलर हो गए थे. 20 साल की उम्र में उन्होंने ग्रेमी अवॉर्ड अपने नाम कर लिया थावहीं उनकी नेटवर्थ की बात करें तो वो 4 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैंवो कॉन्सर्ट और गानों से लगभग 500 करोड़ रुपये सालाना कमाते हैंवर्ल्ड टूर के जरिए लाइव कॉन्सर्ट भी उनकी कमाई का एक बड़ा जरिया हैफोर्ब्स के अनुसारपहले वर्ल्ड टूर से जस्टिन बीबर ने 400 करोड़ रुपये कमाए थेवहीं दूसरे वर्ल्ड टूर से 582 करोड़ की कमाई हुई थी. 2016-17 के वर्ल्ड टूर से जस्टिन बीबर की 2 हजार करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। पॉप सिंगर के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट ने 600 करोड़ का बिजनेस किया थाइससे भी उनकी कमाई बढ़ी.

एक शो से हो जाती है इतनी कमाई

जस्टिन बीबर एक शो के करोड़ों रुपये लेते हैंउनकी एक शो से लगभग 2.5 मिलियन डॉलर से 6 मिलियन डॉलर (20 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपयेतक कमाई होती है. हालांकि अनंतराधिका के संगीत फंक्शन के लिए भी वो बहुत ज्यादा रुपये चार्ज कर रहे हैंबता दें कि वो अनंतराधिका की संगीत सेरेमनी के लिए 10 मिलियन डॉलर चार्ज करने वाले हैं. जो भारतीय रुपयों में 83 करोड़ रुपये होते हैं. वो अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में टॉप परफॉर्मर होंगे.

बीबर ने क्यों चार्ज की ज्यादा फीस?

अब सवाल ये उठता है कि अनंतराधिका की संगीत सेरेमनी के लिए जस्टिन बीबर ने इतनी ज्यादा फीस चार्ज क्यों कीतो बता दें कि जस्टिन बीबर ने अपनी फीस में उनकी आनेजाने का खर्चउनके रहने का खर्चउनके इंस्टूमेंट्स पर होने वाला खर्च और कार्यक्रम के दौरान होने वाले किसी भी विशेष प्रकार के खर्चों को शामिल किया हैबता दें कि बीबर दुनियाभर में हाई प्रोफाइल इवेंट्स के लिए पसंदीदा कलाकार माने जाते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular