बारिश के मौसम में सड़कों पर पानी भर जाना आम बात है. गलियां और मोहल्ले पानी में डूब जाते हैं, जिसके बाद लोगों को चलने में काफी परेशानी होती है. इस वजह से लोग पानी में चलने के लिए कोई न कोई जुगाड़ निकाल लेते हैं. एक शख्स ने भी ऐसा ही किया. उसने अपने पैरों में प्लास्टिक की छोटी-छोटी टेबल बांध लीं, ताकि वो पानी से ऊपर रह सके. लेकिन जैसे ही वो इस प्रक्रिया में आगे बढ़ा (Man fell in flood water viral video) उसके साथ ऐसी घटना घटी कि लोग उसका मजाक उड़ाने लगे.
हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट @sachkadwahai पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स सड़क पार करने के लिए गजब का जुगाड़ लगाता नजर आ रहा है. हालांकि, उसका जुगाड़ किसी काम का नहीं रहा. बारिश के मौसम में (Man fell rain water video) जब ज्यादा पानी गिरता है तो जलभराव की समस्या बढ़ जाती है. ये काफी आम बात है. इस समस्या से निपटने के लिए लोग तरह-तरह के जुगाड़ निकालते हैं. कई बार आपने देखा होगा कि लोग सड़क पर ईंट रख देते हैं, जिस पर पैर रखकर सड़क पार करते हैं.
पानी में गिरा शख्स
हालांकि, इस वीडियो में पानी ज्यादा लग रहा है, जिसकी वजह से ईंटे पर चलने का विकल्प बेमतलब नजर आ रहा है. इस वजह से शख्स ने दूसरा तरीका खोजा. उसने दो प्लास्टिक के छोटे टेबल को अपने पैरों पर बांध लिया और उसी के सहारे वो रोड पर चलने लगे. पर कुछ दूर आगे जाकर, अचानक शख्स के सामने कोई गड्ढा आया होगा, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वो बुरी तरह पानी में गिर पड़ा. जितनी मुश्किल से वो खुद को भीगने से बचा रहा था, उसकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि उसे तब पता चला होगा कि ये आइडिया उतना भी अच्छा नहीं है. एक ने कहा कि ये उसके एक्सपेरिमेंट का बीटा वर्जन है. वहीं एक ने कहा कि ये पक्का कोई मैथ्स का टीचर होगा, जो हर मुश्किल परिस्थिति में भी स्कूल आ जाते थे और बच्चों को छुट्टी का मौका नहीं मिल पाता था.