Tuesday, February 11, 2025
Homeधर्मYogini ekadashi 2024: आज योगिनी एकादशी पर करें तुलसी से जुड़े ये...

Yogini ekadashi 2024: आज योगिनी एकादशी पर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, श्रीहरि की कृपा से बनेंगे हर काम

योगिनी एकादशी 2024: आज 2 जुलाई 2024 को आषाढ़ कृष्ण पक्ष की एकादशी है। इसे योगिनी एकादशी कहा जाता है, जो भगवान विष्णु को समर्पित है। लेकिन आज तुलसी के कुछ उपाय से आपकी किस्मत चमक जाएगी।

योगिनी एकादशी 2024

आज योगिनी एकादशी का व्रत रखा गया है. आषाढ़ महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी कहा जाता है, जोकि निर्जला एकादशी के बाद और देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) से पहले पड़ती है. सुख-सौभाग्य, समृद्धि और मोक्ष प्राप्ति के लिए इस एकादशी व्रत को महत्वपूर्ण माना जाता है.
सभी एकादशी की तरह योगिनी एकादशी का व्रत और पूजन भी भगवान विष्णु को समर्पित होता है. लेकिन इसी के साथ इस दिन तुलसी से जुड़े कुछ उपाय आपके लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं. ऐसे में आज योगिनी एकादशी पर तुलसी से जुड़े इन उपायों को जरूर करें.
दरअसल तुलसी भगवान विष्णु को भी अतिप्रिय है और तुलसी के बिना विष्णु जी की पूजा पूरी नहीं होती है. इसलिए तुलसी को विष्णुप्रिया भी कहा जाता है. आइये जानते हैं आज योगिनी एकादशी पर विष्णु जी की कृपा पाने के लिए आपको कौन से उपाय करने चाहिए.
योगिनी एकादशी पर आज पंचामृत बनाकर इससे विष्णुजी का अभिषेक करें. ऐसा करने से करियर में आ रही बाधाएं दूर होंगी. लेकिन पंचामृत में तुलसी जरूर मिलाएं.
वैवाहिक जीवन नीरस हो गया है और अक्सर मन-मुटाव रहते हैं तो आज के दिन आप भगवान विष्णु के साथ ही तुलसी पूजन भी जरूर करें. आप तुलसी जी को श्रृंगार के सामान चढ़ाएं और पौधे के पास घी का दीपक जलाएं.
योगिनी एकादशी पर तुलसी जी की 11 या 21 बार परिक्रमा करना, तुलसी चालीसा का पाठ करना, तुलसी मंत्र का जाप करना और तुलसी जी को खीर, फल व मिठाईयों का भोग लगाना भी शुभ माना जाता है.
RELATED ARTICLES

Most Popular