Thursday, November 21, 2024
HomeटेकVideo: धूम मचाने आ रहा है Xiaomi का दो कलर वाला स्मार्टफोन,...

Video: धूम मचाने आ रहा है Xiaomi का दो कलर वाला स्मार्टफोन, कंपनी ने किया टीज

पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में एक नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर सकती है। कंपनी भारतीय बाजार में Xiaomi 14 CIVI को पेश करने जा रही है। इस फोन के साथ ही कंपनी Xiaomi CIVI 4 Pro को भी बाजार में पेश कर सकती है। यह स्मार्टफोन डुअल कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है।

स्मार्टफोन की दुनिया में Xiaomi एक बड़ा नाम है। भारत समेत दुनियाभर के अलग-अलग देशों में Xiaomi की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। Xiaomi के पास बजट से लेकर फ्लैगशिप और प्रीमियम तक के स्मार्टफोन की लंबी लिस्ट है। कंपनी के पास हर सेगमेंट के यूजर्स के लिए डिवाइस मौजूद हैं। इसी कड़ी में Xiaomi अब भारत में एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है।

Xiaomi इस समय Xiaomi 14 CIVI पर तेजी से काम कर रही है। कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। आपको बता दें कि कंपनी इस स्मार्टफोन को अपने घरेलू बाजार चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। सीरीज में कंपनी ने Xiaomi 14 Civi और Civi 4 Pro को बाजार में उतारा है।

ग्राहकों को मिलेंगे कई कलर ऑप्शन

आपको बता दें कि Xiaomi की अपकमिंग CV सीरीज काफी अलग होने वाली है। चीन में लॉन्च हुए CIVI 4 Pro स्मार्टफोन को कस्टम कलर एडिशन के साथ बाजार में उतारा गया है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे उसी कलर के साथ भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। इस फोन में आपको ब्लैक, ब्लू, पिंक और ग्रे कलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

Xiaomi CIVI 4 Pro एक स्पेशल एडिशन होगा। स्मार्टफोन का कुछ हिस्सा वीगन लेदर से बना होगा। फिलहाल कंपनी की तरफ से यह कंफर्म नहीं किया गया है कि Xiaomi 14 CIVI को डुअल कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा या नहीं। हालांकि कंपनी की तरफ से जारी किए गए टीजर से ऐसा लग रहा है कि कंपनी भारतीय फैंस के लिए कोई बड़ा सरप्राइज प्लान कर रही है।

आपको बता दें कि चीन में लॉन्च हुए Xiaomi Civi 4 Pro में 6.55 इंच का 1.5K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले में आपको OLED पैनल दिया गया है। इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। कंपनी ने डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया है।

50MP का ट्रिपल कैमरा देगा DSLR जैसी फोटो

इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। Xiaomi Civi 4 Pro HyperOS पर चलता है। फोटोग्राफी लवर्स के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50+50+50 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 4700mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे आप 67W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर पाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular