पश्चिम बंगाल के खरदाहा रेलवे स्टेशन के पास दो कारें ट्रेन की चपेट में आ गईं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो काफी डरावना है।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के खरदाहा रेलवे स्टेशन के पास एक हादसा हुआ है। यहां 2 कारें एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गईं। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन कारों को टक्कर मारते हुए निकल जाती है।
क्या है पूरा मामला?
घटना खरदाहा रेलवे स्टेशन के पास हुई। गेटमैन द्वारा अचानक गेट नीचे कर दिए जाने के बाद दो गाड़ियां खुली क्रॉसिंग पर हज़ारद्वारी एक्सप्रेस से टकरा गईं। गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कई घायलों को बलराम सेवा सदन अस्पताल ले जाया गया है।
West Bengal: Accident near Khardaha Railway Station; Two cars collided with Hazarduari Express at an open level crossing after the gateman suddenly lowered the gate. Cars severely damaged, no fatalities reported. Several injured taken to Balram Seva Sadan Hospital pic.twitter.com/x8MKWnpaF5
— IANS (@ians_india) July 15, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा उस वक्त हुआ जब कार के ड्राइवर ने लेवल क्रॉसिंग गेट बंद करते समय गेटमैन के रुकने के आदेश को नहीं माना। जिसके बाद ये हादसा हो गया। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कार ड्राइवर की लापरवाही को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इस लापरवाही की वजह से कई लोगों की जान जा सकती थी और बड़ा नुकसान हो सकता था।