बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने हाल ही में वेब सीरीज ‘पिल’ से अपना डिजिटल डेब्यू किया है. इस सीरीज में उनके साथ पवन मल्होत्रा, अक्षत चौहान, अंशुल चौहान और हनीश कौशल भी नजर आ रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये सीरीज धमाल मचा रही है. इस सीरीज में दिल्ली के रहने वाले हनीश कौशल ने रितेश देशमुख के बेटे का किरदार निभाया है.
रितेश देशमुख की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘पिल’ जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम हो चुकी है. इस सीरीज से एक्टर ने फिल्मों के बाद ओटीटी पर भी अपनी धाक जमा ली है. सीरीज में फार्मा इंडस्ट्री में चल रहे स्कैम और फ्रॉड्स को दिखाया गया है. इसी सीरीज में उनके बेटे का रोल निभा रहे 8 साल के हनीश कौशल ने इस फिल्म से जुड़े कुछ खास पहुलओं के बारे में बताया है.
हनीश से जब पूछा गया कि ‘पिल’ में रितेश देशमुख के साथ काम करने से पहले आपने उनकी कौन सी फिल्म देखी थी. इसके जवाब में उन्होंने बताया, ‘ जब मैं उनके साथ काम करने पहुंचा तो मुझे पता ही नहीं था कि मेरे सामने कौन से एक्टर आने वाले हैं. मम्मा ने फिर मुझे उनकी फिल्म दिखाई कि आप इनके साथ काम करने वाले हो, मुझे तो यकीन ही नहीं हुआ कि मुझे उनके साथ काम करने का चांस मिल रहा है. मुझे उनकी फिल्म हाउसफुल 3 बहुत अच्छी लगती है.’
जब रितेश देशमुख ने देख लिए थे अंदर तक कपड़े
पहली बार सेट पर रितेश को देखकर हनीश का क्या रिएक्शन था? इसके जवाब में उन्होंने बताया कि उन्हें पहली नजर में देखते ही मेरा मुंह खुला रह गया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने बहुत मस्ती की थी. एक बार तो मेरी शर्ट बाहर निकल रही थी और रितेश सर ने देख लिया कि मैंने अंदर ब्लू पहन रखा है. उसके बाद उन्होंने मुझे बहुत चिढ़ाया कि ब्लू मेरा फेवरेट कलर है. सेट पर मैं अक्सर सभी के साथ बहुत मस्ती करता था.
शूटिंग का सबसे अच्छा पल
शूटिंग के बाद जब हम सभी वहां से जा रहे थे, तो सीरीज के डायरेक्टर ने मुझे वहां रोका और कहा कि मुझे इनके साथ फोटो क्लीक करानी है और उन्होंने मेरे साथ सेल्फी ली थी. वो इस फिल्म का सबसे खास पल था मेरे लिए. इसके अलावा रितेश सर के साथ बीता हर पल मेरे लिए बहुत खास है. उनके साथ काम करते हुए मुझे बहुत मजा आया. मैं आगे भी उनके साथ काम करना चाहता हूं. इनके अलावा शाहरुख खान सर के साथ भी मैं काम करना चाहता हूं, मैं चाहता हूं कि शाहरुख सर के बेटे का रोल करने का भी मुझे चांस मिले.
बता दें कि हनीश कौशल ने अपने करियर में अब तक क्रैक क्रिम, टाटा टी और सर्फ एक्सेल जैसी कई विज्ञापनों में काम किया है. इसके आलावा भुवन बाम की सीरीज रफ्ता रफ्ता में भी हनीश नजर आ चुके हैं. जल्द ही वह राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ में भी नजर आने वाले हैं.