स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। आग की लपटें देखकर यात्री इधर-उधर भागने लगे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर भीषण आग लग गई। इसकी चपेट में कोरबा से विशाखापट्टनम और यहां से तिरुमाला जा रही ट्रेन आ गई। रविवार दोपहर कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़ी थी। तभी इसकी कई बोगियों में आग लग गई। इस हादसे में कोरबा एक्सप्रेस की एसी बोगी की एम1, बी7, बी6 बोगियों में आग लग गई। मौके पर पहुंचे रेलवे के दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
यात्रियों में दहशत
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जलने वाली ट्रेन की सभी बोगियां एसी थीं। ट्रेन में आग लगने से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। यात्रियों में भगदड़ मच गई।
आग की घटना से कोई प्रभावित नहीं हुआ
कोरबा एक्सप्रेस की बी6, बी7 की खाली रेक से धुआं उठता देखा गया। यह ट्रेन सुबह 6:30 बजे यहां पहुंच गई थी। इसे 9:45 बजे कोचिंग डिपो के लिए रवाना होना था। तभी देखा गया कि B7 कोच से धुआं निकल रहा था। ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। फिर आग B7, B7 और M1 कोच में फैल गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
झारखंड ट्रेन हादसे में 2 की मौत, 20 घायल
आपको बता दें कि हाल ही में झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक ट्रेन हादसा हुआ था। तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। 20 अन्य घायल हो गए। यह हादसा दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़ाबांबू के पास सुबह 3:45 बजे हुआ।