विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूदा टीम इंडिया के ‘जय-वीरू’ हैं। पिछले 10-12 सालों में भारत ने क्रिकेट के मैदान पर जो भी सफलता हासिल की है, उसमें विराट-रोहित का सबसे बड़ा योगदान रहा है। जब विराट वर्ल्ड कप 2019 में टीम के कप्तान थे, तब रोहित ने 5 शतक लगाए थे। जब रोहित वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान थे, तब विराट ने फाइनल में अंगद की तरह जमकर बल्लेबाजी की, जब बाकी बल्लेबाजों की सांस फूल रही थी। दोनों की इस जुगलबंदी ने विरोधी खेमे की रातों की नींद उड़ा दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली ने एक बार मजाक-मजाक में रोहित शर्मा की ऐसी कमजोरी सार्वजनिक कर दी थी, जिसके लिए आज भी उनका मजाक उड़ाया जाता है।
रोहित शर्मा बहुत भुलक्कड़ हैं, आज शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी यह बात न जानता हो। दूसरी बात, रोहित अपनी बातचीत में नाम लेने के बजाय सबको इधर-उधर, इधर-उधर समझाने की कोशिश करते हैं। अब यह बात समझना सामने वाले की समझदारी है। और यह हम नहीं कह रहे हैं। यह बात विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताई थी।
विराट कोहली ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में कहते हैं, ‘रोहित सबसे मजेदार टीममेट हैं. वो सबसे अच्छे हैं. अगर उन्हें कुछ कहना होगा तो वो अपनी टपोरी भाषा में कहेंगे. जैसे अगर मुझे कहना है कि लोखंडवाला में बहुत ट्रैफिक है तो आप जानते हैं रोहित कैसे कहेंगे. रोहित कहेंगे कि अरे वहां बहुत है ये…. अभी 5 सेकंड हो गए हैं. अभी 10 सेकंड हो गए हैं. अरे लेकिन वहां बहुत है ये यार…’ विराट कोहली फिर होस्ट से कहते हैं कि अपनी बात कहने के बाद रोहित की हालत ऐसी है कि मैंने आपको सब बता दिया है. अब आप समझ गए कि कहां है और क्या है… अब ये आपके ऊपर है कि आपका दिमाग कितना तेज है. मैं ये नहीं बताऊंगा कि मैं कहां की बात कर रहा हूं और क्या कह रहा हूं.’
रोहित शर्मा के इस अंदाज पर अनगिनत मीम्स बने हैं. आज जब भी आप सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को सर्च करेंगे तो उनके ऐसे वीडियो सामने आ जाएंगे, जिसमें वो बिना नाम लिए इस या उस बारे में बात कर रहे हैं. इस इंटरव्यू में विराट कोहली उन दिनों को भी याद करते हैं जब उनका चयन टीम इंडिया में नहीं हुआ था. विराट कहते हैं, ‘उन दिनों हर कोई कहता था कि रोहित शर्मा आ रहा है, रोहित शर्मा आ रहा है. तब हमें यह जानने की बहुत उत्सुकता थी कि यह खिलाड़ी कौन है. हम भी युवा खिलाड़ी हैं लेकिन कोई हमारे बारे में बात नहीं करता. फिर कुछ दिनों बाद मैंने रोहित को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते देखा. तब मैंने खुद से कहा कि बेटा आज के बाद कुछ मत कहना. मैंने उससे बेहतर टाइमिंग के साथ किसी को खेलते नहीं देखा.’