Friday, November 22, 2024
Homeबिज़नेसवंदे भारत स्लीपर और वंदे भारत मेट्रो पकड़ेगी रफ्तार, रेल मंत्री ने...

वंदे भारत स्लीपर और वंदे भारत मेट्रो पकड़ेगी रफ्तार, रेल मंत्री ने पहले ही दिए संकेत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी. संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि बजट के बाद स्‍लीपर वंदेभारत और वंदेभारत मेट्रो स्‍पीड पकड़ेगी. रेल मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव ने चुनाव के दौरान इस संबंध में संकेत दिए थे. उन्‍होंने इन दोनों श्रेणी की कई ट्रेनों के ट्रैक पर आने की बात कही थी.

भारतीय रेलवे मौजूदा समय तीन चीजों का पूरा फोकस कर रहा है. ट्रेनों की सेफ्टी, स्‍टेशन डेवलपमेंट और ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्‍ध कराई जा सकें.

एनडीए के दूसरे कार्यकाल के दौरान 50 के करीब वंदेभारत ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है. ये ट्रेनें यात्रियों को खूब पसंद आ रहीं हैं. तीसरे कार्यकाल में वंदेभारत के साथ-साथ स्‍लीपर वंदेभारत और वंदेभारत मेट्रो ट्रैक पर उतरेंगी. चुनाव के दौरान रेल मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव ने स्‍लीपर वंदेभारत और वंदेभारत मेट्रो के जल्‍द पर ट्रैक पर उतारने की बात कही थी. इस वजह से माना जा रहा है कि बजट में इन दोनों श्रेणियों के लिए कोई घोषणा की जाएगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी. संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि बजट के बाद स्‍लीपर वंदेभारत और वंदेभारत मेट्रो स्‍पीड पकड़ेगी. रेल मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव ने चुनाव के दौरान इस संबंध में संकेत दिए थे. उन्‍होंने इन दोनों श्रेणी की कई ट्रेनों के ट्रैक पर आने की बात कही थी.

भारतीय रेलवे मौजूदा समय तीन चीजों का पूरा फोकस कर रहा है. ट्रेनों की सेफ्टी, स्‍टेशन डेवलपमेंट और ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्‍ध कराई जा सकें.

एनडीए के दूसरे कार्यकाल के दौरान 50 के करीब वंदेभारत ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है. ये ट्रेनें यात्रियों को खूब पसंद आ रहीं हैं. तीसरे कार्यकाल में वंदेभारत के साथ-साथ स्‍लीपर वंदेभारत और वंदेभारत मेट्रो ट्रैक पर उतरेंगी. चुनाव के दौरान रेल मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव ने स्‍लीपर वंदेभारत और वंदेभारत मेट्रो के जल्‍द पर ट्रैक पर उतारने की बात कही थी. इस वजह से माना जा रहा है कि बजट में इन दोनों श्रेणियों के लिए कोई घोषणा की जाएगी.

इस ट्रेन की खासियत यह होगी कि 100 किमी. की स्‍पीड मौजूदा वंदेभार की तुलना में कम समय में पकड़ लेगी. मौजूदा वंदेभारत एक्‍सप्रेस को जीरो से 100 किमी.की स्‍पीड पकड़ने में 52 सेकेंड लगते हैं, लेकिन वंदेभारत मेट्रो को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि जीरो से 100 की स्‍पीड 45 से 47 सेकेंड में पकड़ ले. लेकिन इसकी अधिकतम स्‍पीड मौजूदा वंदेभारत एक्‍सप्रेस से कम रखी जाएगी. अभी इसकी स्‍पीड 180 किमी. प्रति घंटे है लेकिन वंदेभारत मेट्रो की स्‍पीड 120 से 130 किमी. प्रति घंटे रखी जाएगी. क्‍योंकि वंदेभारत मेट्रो के स्‍टेशन पास-पास होंगे, इसलिए ज्‍यादा तेज स्‍पीड रखने की जरूरत नहीं होगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular