Saturday, November 23, 2024
HomeटेकGoogle Maps में जुड़े दो कमाल के फीचर, अब एक क्लिक में...

Google Maps में जुड़े दो कमाल के फीचर, अब एक क्लिक में भेज सकेंगे रिपोर्ट

अगर आप गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। गूगल अपने करोड़ों यूजर्स की सुविधा के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर पेश करता रहता है। अब गूगल ने मैप्स में दो कमाल के फीचर जोड़े हैं। ये लेटेस्ट फीचर ड्राइविंग के दौरान आपकी काफी मदद करने वाले हैं।

टेक दिग्गज गूगल अपने यूजर्स को कई तरह की सेवाएं मुहैया कराता है, इन्हीं सेवाओं में से एक है गूगल मैप्स। दुनियाभर में करोड़ों लोग हर रोज गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि गूगल यूजर्स की सहूलियत और सुविधा के लिए मैप्स में नए-नए फीचर जोड़ता रहता है। हाल ही में गूगल ने अपने मैप्स में दो कमाल के फीचर जोड़े हैं।

आपको बता दें कि गूगल ने गूगल मैप्स और वेज़ ऐप को बड़ा अपडेट दिया है। इसमें सबसे बड़ा अपडेट यह है कि गूगल वेज़ में मिलने वाले फीचर को सीधे मैप्स में जोड़ेगा। गूगल मैप्स में अब यूजर्स को स्क्रीन पर बड़े-बड़े आइकन दिखेंगे, जैसे कि कोई सड़क बंद है, निर्माण कार्य चल रहा है, रास्ते में स्पीड कैमरा है या पुलिस है।

रिपोर्ट होगा एक खास बटन

गूगल मैप्स में लेटेस्ट अपडेट के बाद अब यूजर्स को एक अनोखा बटन मिलने वाला है। इस बटन पर टैप करके यूजर आसानी से रिपोर्टिंग कर सकेंगे। इस बटन के जरिए यूजर ड्राइविंग के दौरान आने वाली किसी भी परेशानी के बारे में तुरंत रिपोर्ट सबमिट कर सकेंगे। इतना ही नहीं, उस रूट से गुजरने वाले दूसरे ड्राइवरों को सिर्फ एक टैप पर खतरे के बारे में तुरंत अलर्ट मिल जाएगा। गूगल मैप्स का यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स को मिलेगा।

गंतव्य तक पहुंचने में मिलेगी मदद

गूगल जल्द ही मैप्स में एक नया फीचर लाने जा रहा है जिससे आपको अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी। जल्द ही गूगल मैप्स में उस बिल्डिंग को हाईलाइट करेगा जिसमें आप रहते हैं। इतना ही नहीं, यह आपके आसपास के इलाके के पार्किंग एरिया और एंट्री गेट को भी मार्क करेगा। इससे आप बार-बार सर्च किए बिना आसानी से अपने इलाके तक पहुंच सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular