Thursday, November 21, 2024
Homeलाइफस्टाइलआईआरसीटीसी लेकर आया अयोध्या-गंगासागर यात्रा का शानदार मौका...कम दाम में शानदार शानदार...

आईआरसीटीसी लेकर आया अयोध्या-गंगासागर यात्रा का शानदार मौका…कम दाम में शानदार शानदार पैगाम

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने काशी, अयोध्या और गंगासागर समेत अन्य जगहों की सैर कराने के लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी स्पेशल भारत गौरव ट्रेन चलाने जा रहा है। यह भारत गौरव ट्रेन आगरा से चलकर गंगासागर तक जाएगी।

आईआरसीटीसी से मिली जानकारी के मुताबिक 14 सितंबर को आगरा-कोलकाता-गंगासागर ट्रेन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना होगी जो 23 सितंबर को कोलकाता के गंगासागर पहुंचेगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को इस ट्रेन से अलग-अलग मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिंहा ने बताया कि इस ट्रेन में स्लीपर और एसी-3 टियर और एसी-2 टियर कोच लगाए जाएंगे।इसके अलावा इस पूरे पैकेज के दौरान यात्रियों के होटल में ठहरने की भी व्यवस्था की जाएगी।

18 हजार से शुरू होगा पैकेज

अजीत सिंहा ने बताया कि इस टूर का शुरुआती पैकेज 18 हजार रुपये है। वहीं अगर आप AC-3 टियर से यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 29650 रुपये की दर से खर्च करना होगा। जबकि AC-2 टियर का किराया 38850 रुपये है। आप इसकी टिकट IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।

इन प्रमुख मंदिरों के कर सकेंगे दर्शन

इस ट्रेन से श्रद्धालु वाराणसी के काशी विश्वनाथ, अयोध्या के राम मंदिर और हनुमानगढ़ी, जसडीह के बैद्यनाथ मन्दिर, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, गंगा सागर और कोलकाता के प्रसिद्ध काली मंदिर के अलावा अन्य स्थानीय मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular