Friday, October 18, 2024
Homeलाइफस्टाइलरेलवे : जुलाई के अंतिम सप्ताह से लंबी दूरी की 24 ट्रेनें...

रेलवे : जुलाई के अंतिम सप्ताह से लंबी दूरी की 24 ट्रेनें कैंसिल, पूर्व रेलवे ने जारी की लिस्ट

जुलाई के आखिरी सप्ताह से अगस्त के पहले सप्ताह तक पूर्वोत्तर रेलवे में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर-लखनऊ रेलखंड और उत्तर प्रदेश के रोजा-सीतापुर सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है। इसलिए एक दर्जन ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के रूट बदले जा रहे हैं। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यह बदलाव ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा। अगस्त के पहले सप्ताह के बाद ट्रेनें फिर से पटरी पर आ जाएंगी।

रेलवे में तेजी से बदलाव और सुधार हो रहे हैं। इसके चलते देश के सभी रेलवे जोन में ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे ने एक नोटिस जारी कर बताया कि अप-डाउन में लंबी दूरी की 24 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है। खासकर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बिहार से जम्मू जाने वाले रेल यात्रियों के साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ये डाउन ट्रेन रद्द

रेलवे ने इस संबंध में यात्रियों के लिए सूचना जारी की है। इसमें रद्द ट्रेनों की जानकारी दी गई है। -जम्मू तवी से चलकर बरौनी जाने वाली 12492 मौर्य ध्वज एक्सप्रेस 26 जुलाई और 2 अगस्त को रद्द है।

-अमृतसर से दरभंगा जाने वाली 15212 जननायक एक्सप्रेस 25 जुलाई से 6 अगस्त तक रद्द है।

14618 जनसेवा एक्सप्रेस 25 जुलाई से 5 अगस्त तक रद्द है।

-अमृतसर से सहरसा जाने वाली 14604 जनसाधारण एक्सप्रेस 24 से 31 जुलाई तक रद्द है। – 28 जुलाई से 4 अगस्त तक 22552 अंत्योदय एक्सप्रेस
– 31 जुलाई और 4 अगस्त को चंडीगढ़ से चलने वाली 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
– 3 और 4 अगस्त को अमृतसर से सहरसा जाने वाली 12204 गरीब रथ
– 1 से 4 अगस्त तक लालगढ़ से चलने वाली 15909 अवध असम एक्सप्रेस
– 2 अगस्त को जम्मू तवी से चलने वाली 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस
– 21 जुलाई और 4 अगस्त को सहरसा से अमृतसर जाने वाली 15531 जनसाधारण एक्सप्रेस
– 19 जुलाई और 2 अगस्त को अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली 12408 कर्मभूमि एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये अप ट्रेन रद्द
-बरौनी से जम्मूतवी के लिए चलने वाली 12491 मौर्यध्वज एक्सप्रेस 28 जुलाई एवं 4 अगस्त को रद्द
-दरभंगा से अमृतसर जाने वाली 15211 जननायक एक्सप्रेस 23 जुलाई से 4 अगस्त तक कैंसिल
– 14617 जनसेवा एक्सप्रेस 27 जुलाई से 7 अगस्त तक रद्द
– सहरसा से अमृतसर जाने वाली 14603 जनसाधारण एक्सप्रेस 26 जुलाई से 2 अगस्त तक
-22551 अंत्योदय एक्सप्रेस -27 जुलाई से 3 अगस्त तक
-डिब्रूगढ़ से चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 29 जुलाई एवं 2 अगस्त को रद्द
-सहरसा से अमृतसर जाने वाली 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस 4 एवं 5 अगस्त को रद्द
-15910 अवध असम एक्सप्रेस 29 जुलाई से 1 अगस्त तक
– गुवाहाटी से चलने वाली 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस 31 जुलाई को कैंसिल
– सहरसा से अमृतसर जाने वाली 15531 जनसाधारण एक्सप्रेस 21 जुलाई और 4 अगस्त को
-न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जाने वाली 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस 24 जुलाई और 7 अगस्त को नहीं चलेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular