Thursday, November 21, 2024
HomeखेलIND vs SA, T20 World Cup 2024 Prize Money: वर्ल्ड चैम्पियन टीम...

IND vs SA, T20 World Cup 2024 Prize Money: वर्ल्ड चैम्पियन टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश… उप-विजेता साउथ अफ्रीका को भी मिले करोड़ों

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैम्पियन टीम भारत को बंपर प्राइज मनी मिली है. वहीं उपविजेता साउथ अफ्रीकी टीम पर भी पैसों की बरसात हुई. आईसीसी ने इस मेगा इवेंट के ल‍िए पहले ही प्राइज मनी का ऐलान क‍र दिया था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुल 11.25 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी तय की गई थी.

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्डकप 2024 का समापन हो चुका है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला गया. फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केंसिंग्टन ओवल में हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने 7 रनों से यादगार जीत हासिल की. टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम तो मालामाल हुई ही. वहीं उप-विजेता साउथ अफ्रीकी टीम पर भी पैसों की बारिश हुई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस मेगा इवेंट के ल‍िए पहले ही प्राइज मनी का ऐलान क‍र दिया था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुल 11.25 मिलियन डॉलर (लगभग 93.51 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी तय की गई थी.

टी20 वर्ल्डकप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम को लगभग 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन डॉलर) मिले. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार विजेता टीम को इतनी राशि मिली. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उप-विजेता साउथ अफ्रीका को लगभग 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन डॉलर) मिले. जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों अफगानिस्तान और इंग्लैंड को एक समान लगभग 6.54 करोड़ रुपये (787,500 डॉलर) दिए गए. टी20 वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही थी. हर टीम को आईसीसी की तरफ से कुछ ना कुछ राशि दी गई. सुपर-8 (दूसरे राउंड) से आगे नहीं बढ़ने वाली टीमों में से प्रत्येक को 382,500 डॉलर (लगभग 3.17 करोड़ रुपये) मिले.

वहीं नौवें से 12वें स्थान तक रहने वाली टीमों में प्रत्येक को 247,500 डॉलर (लगभग 2.05 करोड़) मिले. जबकि 13वें से 20वें स्थान तक रहने वाली टीमों में से प्रत्येक को 225,000 डॉलर (लगभग 1.87 करोड़ रुपये) प्राप्त हुए. इसके अलावा मैच जीतने पर (सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर) टीमों को अतिरिक्त 31,154 डॉलर (लगभग 25.89 लाख रुपये) मिले.

टी-20 वर्ल्डकप 2024 की प्राइज मनी
•  विजेता (भारत): करीब 20.36 करोड़ रुपये
•  उप-विजेता (साउथ अफ्रीका): 10.64 करोड़ रुपये
•  सेमीफाइनलिस्ट: 6.54 करोड़ रुपये
•  दूसरे राउंड से बाहर होने पर: 3.17 करोड़ रुपये
•  9वें से 12वें स्थान वाली टीम: 2.05 करोड़ रुपये
• 13वें से 20वें स्थान वाली टीम: 1.87 करोड़
•  पहले और दूसरे राउंड में जीत: 25.89 लाख रुपये

बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 9 मैदानों पर हुए. इनमें से 6 वेस्टइंडीज और 3 अमेरिका में थे. वेस्टइंडीज में मैच एंटीगा, बारबाडोस, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के अलावा त्रिनिदाद में आयोजित किए गए. जबकि अमेरिका के फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और टेक्सास में मैच खेले गए.

इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमों ने भाग लिया, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया. हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें आगे बढ़ीं. भारत, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए और ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 जगह बनाई. फिर सुपर-8 से चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच हुए. इस दौरान ग्रुप स्टेज में 40 और सुपर-8 राउंड में 12 मैच खेले गए. फिर दो सेमीफाइनल और एक फाइनल हुआ.

RELATED ARTICLES

Most Popular