Saturday, February 8, 2025
Homeभारतसूरत में ढही बहुमंजिला इमारत में 7 लोगों की गई जान, रातभर...

सूरत में ढही बहुमंजिला इमारत में 7 लोगों की गई जान, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, मलबे से निकाले गए शव

Surat Building Collapsed: सूरत के सचिन पाली गांव में एक छह मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे को लेकर फायर अधिकारी ने कहा कि रात भर चले तलाशी अभियान में सात शव बरामद किए गए हैं.

Gujarat Building Collapsed: सूरत के सचिन पाली गांव में शनिवार (6 जुलाई) को एक हादसा हो गया. यहां एक छह मंजिला इमारत ढह गई, जिसके मलबे में कई लोग फंस गए. घटनास्थल पर पहुंची फायर और पुलिस टीम ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस बीच सूरत के चीफ फायर अधिकारी बसंत पारीक ने कहा कि रात भर चले तलाशी अभियान में सात शव बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान जारी है, अभी भी कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है.

बताया जा रहा है कि यह एक पुरानी इमारत थी, जो जर्जर हो गई थी और अचानक भरभराकर गिर गई. इस छह मंजिला इमारत में 35 कमरे थे, जिसमें पांच से सात परिवार जान जोखिम में डालकर रह रहे थे. जानकारी के मुताबिक इस पूरी बिल्डिंग की मालकिन एक विदेशी महिला है और कोई व्यक्ति यहां रूम किराए पर देता था.

बारिश की वजह से गिरी इमारत?
फिलहाल इमारत गिरने की वजह साफ नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते जर्जर हो चुकी इमारत भरभराकर गिर गई. सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि इमारत गिरने की सूचना के बाद राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया. मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव का कार्य जारी है. एनडीआरएफ की टीम कड़ी मेहनत कर रही है.

इमारत का निर्माण 2016-17 में हुआ था
अनुपम सिंह गहलोत ने आगे बताया कि इमारत का निर्माण 2016-17 में हुआ था. करीब पांच फ्लैटों में लोग रहते थे, जिनमें से ज्यादातर इस इलाके की फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग थे. जब बचाव कार्य शुरू हुआ, तो हमने फंसे हुए लोगों की चीखें सुनीं. वहीं अधिकारियों ने कहा कि हादसे की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular