‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसकी एक झलक खुद अजय देवगन ने एक वीडियो शेयर करके दी है। अजय ने सेट से शूटिंग का एक बीटीएस वीडियो शेयर कर अद्भुत नजारा दिखाया है।
साल 2012 में आई अजय देवगन की हिट कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में सरदार के किरदार में लोगों ने अजय को खूब पसंद किया था। अब 12 साल बाद ‘सन ऑफ सरदार’ का दूसरा पार्ट यानी सीक्वल आने वाला है। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। जिसकी एक झलक अजय देवगन ने हाल ही में फैंस को दिखाई है। अजय ने सेट का एक BTS वीडियो शेयर कर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खुशखबरी फैंस को दी है।
‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग शुरू हो गई है
अजय देवगन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में फिल्म के सेट की मस्ती, रंगों से सराबोर होली के शॉट्स और सेट पर मौजूद लोगों के कुछ डांस क्लिप्स नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत अजय देवगन सिर पर रुमाल बांधकर गुरुद्वारे में माथा टेकने से होती है। इसके बाद उनके बेटे युग देवगन क्लैप बोर्ड थामे नजर आते हैं। इसके बाद डायरेक्टर कैमरे की कुर्सी पर बैठकर शूटिंग करते नजर आते हैं। वहीं मृणाल ठाकुर पंजाबी लुक में ढोल बजाती नजर आ रही हैं. इसके अलावा इस बीटीएस वीडियो में वो सीन भी दिखाया गया है, जहां कई लोग बाराती बनकर डांस कर रहे हैं. इस दौरान चंकी पांडे भी डांस करते नजर आ रहे हैं. ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग का ये वीडियो काफी मजेदार है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लोग इस वीडियो पर खूब लाइक और कमेंट्स की बरसात करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, ‘प्रार्थनाओं, आशीर्वाद और एक बेहतरीन टीम के साथ ‘सन ऑफ सरदार 2′ का सफर शुरू हुआ.’
View this post on Instagram
संजय दत्त हुए फिल्म से बाहर
बताया जा रहा है कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग अभी स्कॉटलैंड में हो रही है। इस फिल्म में संजय दत्त भी अहम रोल में नजर आने वाले थे। लेकिन, अब उनकी जगह इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन दिखाई देंगे। दरअसल, संजय के इस फिल्म से बाहर होने की वजह साल 1993 के मुंबई बम धमाके से जुड़ा है। इस मामले में संजय दत्त का नाम भी सामने आया था, जिसके बाद अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस पूछताछ में संजय दत्त ने कबूल किया था कि एके-56 उनके पास है। संजय दत्त पर टाटा एक्ट के तहत कार्रवाई हुई और उन्हें जेल भेज दिया गया। इसी केस के चलते संजय दत्त की यूके वीजा एप्लीकेशन रद्द कर दी गई है। इस केस के बाद संजय दत्त कई बार यूके के वीजा के लिए एप्लाई कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक यूके का वीजा नहीं मिल सका है। ऐसे में उन्हें इस फिल्म से बाहर होना पड़ा।