Friday, November 22, 2024
Homeभारतविधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार की हुई बेइज्जती, लालू के करीबी...

विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार की हुई बेइज्जती, लालू के करीबी की छिन सकती है सदस्यता

दरअसल, यह मामला इसी साल 12 फरवरी का है। आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह पर बजट सत्र के दौरान असंसदीय टिप्पणी और अमर्यादित आचरण करने का आरोप लगा था।

बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार और लालू प्रसाद यादव की आरजेडी के बीच तनातनी जारी है. अब आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह की बिहार विधान परिषद की सदस्यता जा सकती है. दरअसल, सुनील कुमार सिंह ने सदन के अंदर नीतीश कुमार का अपमान किया था. अब बिहार विधान परिषद की आचार समिति ने अपनी अनुशंसा रिपोर्ट में कहा है कि सुनील कुमार सिंह असंसदीय आचरण और अमर्यादित व्यवहार के कारण सदन के सदस्य बने रहने की पात्रता खो चुके हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.

दरअसल, यह मामला इसी साल 12 फरवरी का है. आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह पर बजट सत्र के दौरान असंसदीय टिप्पणी और अमर्यादित आचरण करने का आरोप लगा था. विधान पार्षद रामवचन राय की अध्यक्षता वाली आचार समिति ने रिपोर्ट में सुनील कुमार सिंह को अनैतिक आचरण का दोषी पाया है. समिति ने मांग की है कि सुनील सिंह को परिषद की सदस्यता से मुक्त किया जाए.

आचार समिति ने अपनी अनुशंसा रिपोर्ट में कहा है कि 13 फरवरी को जब बजट सत्र चल रहा था, तब सदस्य (सिंह) ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और कुछ अपमानजनक और असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया। उनका आचरण असंसदीय था। समिति ने सर्वसम्मति से उनके निष्कासन की अनुशंसा की है।

इस पूरे मामले पर आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह का भी बयान सामने आया है। उन्होंने इस कदम को सदन के इतिहास का काला अध्याय बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। सुनील सिंह ने कहा कि कई साजिशकर्ता इस रिपोर्ट को तैयार कर रहे थे। रिपोर्ट पेश कर दी गई है और हम कल इस पर चर्चा करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular