Thursday, November 21, 2024
Homeमनोरंजन'रामायण' फेम सुनील लहरी ने कांवड़ यात्रा नेमप्लेट पर दिया बड़ा बयान,...

‘रामायण’ फेम सुनील लहरी ने कांवड़ यात्रा नेमप्लेट पर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘कुछ लोगों को हर चीज से दिक्कत है…’

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट पर खाने-पीने की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के योगी सरकार के फैसले पर विवाद जारी है। कुछ लोग यूपी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं तो कुछ इसका समर्थन कर रहे हैं। इसी क्रम में रामानंद सागर की ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने भी बयान दिया है। उन्होंने योगी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है। उनका कहना है कि जैसे हर कोई अपने घर के बाहर नेमप्लेट लगाता है, वैसे ही दुकानों पर भी नेमप्लेट लगनी चाहिए। इससे उनकी पहचान पता चलती है।

सुनील लहरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह नेमप्लेट मामले में उत्तर प्रदेश सरकार का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए सुनील लहरी ने लिखा, “देश में कुछ लोग दुकान पर नाम लगाने पर आपत्ति जता रहे हैं। क्या यह सही है या गलत? कृपया अपनी राय हमें बताएं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri)

वहीं, वीडियो में सुनील लहरी कहते हैं, “नाम हमारी पहचान है. हम अपने घर के बाहर नेमप्लेट लगाते हैं, तो अपनी दुकान पर लगाने से क्यों कतराएं? कुछ लोगों को हर बात को मुद्दा बनाने की आदत होती है. उन्हें इस पर राजनीति करना बंद कर देना चाहिए.”

दरअसल, 19 जुलाई को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा से पहले अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की थी और इस दौरान जरूरी निर्देश जारी किए थे, जिसमें कहा गया था कि कांवड़ मार्ग पर सभी ठेले वालों और दुकानदारों को अपनी दुकान पर नेमप्लेट लगानी होगी. उस पर नाम लिखना अनिवार्य होगा. पहले यह नियम मुजफ्फरनगर के लिए जारी किया गया था, लेकिन बाद में सीएम योगी ने इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया. जिसके चलते इस मुद्दे पर बवाल मच गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular