गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार ने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
गुजरात में पिछले दो दिनों से भारी बारिश जारी है, जिसके चलते कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. गुजरात के कच्छ में भी बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है. भारी बारिश के चलते अवदासा में संघना नदी में बाढ़ आ गई है. इससे दर्दनाक हादसा हो गया है. बाढ़ के चलते करीब 15 गायें नदी में बह गईं. गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश के चलते हालात बिगड़ गए हैं. बाढ़ के हालात को देखते हुए सरकार ने प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
#WATCH | Heavy rains triggered a flood-like situation in Gujarat’s Navsari. pic.twitter.com/iKrEgXAH5N
— ANI (@ANI) July 24, 2024
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने भी बाढ़ प्रभावित कई जिलों का हवाई निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने सौराष्ट्र के तटीय जिलों में भारी बारिश के कारण पैदा हुए हालात का जायजा लिया। जामनगर और द्वारका जिलों के गांवों का हवाई निरीक्षण करने के बाद उन्होंने दोनों जिलों के अधिकारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की और राहत एवं बचाव उपायों की समीक्षा की।
દેવભૂમિ દ્વારકા અને જામનગર જિલ્લાના વિવિધ વિસ્તારોનું હવાઈ નિરીક્ષણ કરીને ભારે વરસાદને કારણે સર્જાયેલી પરિસ્થિતિની જાતમાહિતી મેળવી. pic.twitter.com/Sr04ysBSVa
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) July 23, 2024
उन्होंने बताया, “भारी बारिश के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन को तेजी के साथ काम करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं कि विस्थापित लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं मिलें।” वहीं, पश्चिम कच्छ के पुलिस अधिकारियों ने लूनी गांव में नदी में फंसे पांच लोगों की जान बचाई।
🌟 Unsung Heroes Alert! 🌟
West Kutch Police officers risked it all to rescue 5 lives trapped in the river in Looni village. Their courageous efforts and swift action are truly admirable.
Kudos to #GujaratPolice #HeroesInUniform #WestKutchPolice #LifeSavers pic.twitter.com/t5YMnFqA5O
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) July 24, 2024
वहीं, तेज बारिश के चलते गुजरात के द्वारका के खंभालिया में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इसमें एक बुजुर्ग महिला और उनकी दो पोतियों की मौत हो गई। मंगलवार देर रात 6 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF ने 5 लोगों को बचाया। सूरत में 24 घंटे में 228 mm बारिश रिकॉर्ड की गई है। यहां सड़कों पर नदी जैसे तेज बहाव से पानी बह रहा है। इसके अलावा कच्छ जिले के नखत्राणा तालुका में बाढ़ से लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया है। खाने-पीने का सामान न मिलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।