राहुल गांधी ने आरोप लगाया, “पिछले कुछ समय से संविधान पर योजनाबद्ध तरीके से हमला हो रहा है. हम में से कई पर पर्सनली अटैक हुआ है. हम में से कई नेता जेल में हैं. मेरे ऊपर भी हमला हुआ है.”
नई दिल्ली:
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने जैसे ही बोलना शुरू किया, वैसे ही सदन में भारत माता की जय और मोद-मोदी के नारे लगने शुरू हो गए. इसके बाद राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा- जय संविधान. और कहा कि हमने देश के लोगों के साथ मिलकर इसकी रक्षा की है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया, “पिछले कुछ समय से संविधान पर योजनाबद्ध तरीके से हमला हो रहा है. हम में से कई पर पर्सनली अटैक हुआ है. हम में से कई नेता जेल में हैं. मेरे ऊपर भी हमला हुआ है. 20 से ज्यादा केस, 2 साल की जेल, मुझे घर से बाहर कर दिया गया. फिर लगातार मुझ पर मीडिया के द्वारा भी हमने होते रहे. इसके बाद हुई 55 घंटों की ईडी की पूछताछ को मैंने काफी एंज्वॉय किया.”
राहुल गांधी ने लोकसभा में अपनी स्पीच के दौरान भगवान शंकर की तस्वीर लहराई. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने उनको टोकते हुए नियम पुस्तिका निकाल ली और कहा, “क्या सदन में हम शिवजी की तस्वीर भी नहीं दिखा सकते…? मेरे पास और भी तस्वीरें थीं, जिन्हें दिखाना चाहते था. इसके बाद उन्होंने कई भगवानों की तस्वीरें दिखाई.”
राहुल गांधी ने कहा कि वह भगवान शिव से प्रेरणा लेते हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष में कहा, “भगवान शिव से मुझे विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष की प्रेरणा मिली. शिव के गले में सांप है, जो विपत्तियों के सामने डटे रहने की प्रेरणा देता है. शिव के बाएं हाथ में त्रिशूल अहिंसा का प्रतीक है. अगर उनके दाएं हाथ में त्रिशूल होता, तो वह वार करने की स्थिति में होते, लेकिन ऐसा नहीं है. ऐसे ही हम अहिंसा के साथ खड़े रहे हैं. हमने सच की रक्षा की है, हिंसा के बना. अगर आप भगवान शिव की छवि देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि हिंदू कभी भी डर, नफरत नहीं फैला सकते.