Friday, November 22, 2024
Homeभारतमहाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को 'खटमल' कहा, किसके लिए कहा 'अब्दाली'

महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को ‘खटमल’ कहा, किसके लिए कहा ‘अब्दाली’

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति चरम पर है। उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को खटमल कहा है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर भी कटाक्ष किया है।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन राजनीतिक बयानबाजी बढ़ती जा रही है. शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को खटमल कह दिया. इससे पहले ठाकरे ने कहा कि जैसे मैंने मुंबई में कहा था कि ‘या तो तुम रहोगे या मैं रहूंगा’.. मैं फिर कहता हूं ‘या तो तुम रहोगे या मैं रहूंगा.’ यहां कलिंगड़ को मेरे पैरों के नीचे रख दिया गया है. उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि कुछ लोगों को लगा कि मैंने उनसे (फडणवीस) कहा था कि ‘या तो तुम रहोगे या मैं रहूंगा’ लेकिन मैं खटमल को चुनौती नहीं देता. उन्होंने (फडणवीस) कहा कि मेरे रास्ते में मत आओ.. अरे तुम्हारी औकात नहीं है.. खटमल को अंगूठे से कुचला जाता है.

उद्धव ने अब्दाली किसे कहा?

अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज अमित शाह यहां (पुणे) आए थे… वो भी शाह थे और ये भी शाह हैं. नवाज शरीफ की टिकिया खाने वाले हमें हिंदुत्व सिखाएंगे. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वही हैं जिन्होंने बंगाल में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर सरकार बनाई…आपका हिंदुत्व कैसा है? अगर हिंदू-मुस्लिम लड़का-लड़की शादी करते हैं तो आप इसे लव जिहाद कहते हैं, लेकिन मुसलमानों के लिए आप क्या काम करते हैं? अगर हम ‘औरंगजेब फैन क्लब’ हैं तो आप जो कर रहे हैं वो ‘पावर जिहाद’ है.

ये लड़ाई उद्धव ठाकरे और शिवसेना की नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की है. लोकमान्य तिलक की तरह आज महाराष्ट्र मोदी-शाह के खिलाफ असंतोष का जनक बनेगा. आज से मैं अमित शाह को अहमद शाह अब्दाली कहूंगा. आपको ये अब्दाली चाहिए या मैं? औरंगजेब की तरह महाराष्ट्र में इसकी राजनीतिक कब्र खोदो.

उद्धव ठाकरे ने इससे पहले भी देवेंद्र फडणवीस के बारे में बहुत कुछ कहा था. आज भी उनकी नाराजगी साफ दिखी.

RELATED ARTICLES

Most Popular