Friday, November 22, 2024
Homeभारतपीएम मोदी लद्दाख में मनाएंगे 'कारगिल विजय दिवस', समारोह में होंगे शामिल

पीएम मोदी लद्दाख में मनाएंगे ‘कारगिल विजय दिवस’, समारोह में होंगे शामिल

1999 में भारतीय सेना ने कारगिल में पाकिस्तानी सेना और घुसपैठियों को हराया था. इस वीरता के 25 साल पूरे होने वाले हैं. इस बार कारगिल विजय दिवस में पीएम मोदी भी शामिल होंगे.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को लद्दाख में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होंगे। लद्दाख के उपराज्यपाल और सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा ने रविवार को प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। बता दें कि भारत ने वर्ष 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में जीत हासिल की थी। यह वर्ष भारतीय सेना की जीत की रजत जयंती है।

द्रास में होगा कार्यक्रम

कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर 24 से 26 जुलाई तक कारगिल जिले के द्रास में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। पीएम मोदी 26 जुलाई को कारगिल युद्ध स्मारक जाएंगे और कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular