Friday, November 22, 2024
Homeबिज़नेसSBI अलर्ट! रिवॉर्ड रेड में खाली हो सकता है आपका अकाउंट! फ्रॉड...

SBI अलर्ट! रिवॉर्ड रेड में खाली हो सकता है आपका अकाउंट! फ्रॉड के ज़रिए भेजे जा रहे हैं SMS

डिजिटल दुनिया ने जहां लोगों की जिंदगी आसान बना दी है, वहीं मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर हर रोज कई तरह की खबरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो प्रमाणित नहीं होते और लोगों को तेजी से गुमराह करना शुरू कर देते हैं। इसी कड़ी में कई लोगों को एक मैसेज मिल रहा है, जिसमें उनसे एसबीआई रिवॉर्ड्स को रिडीम करने के लिए एपीके फाइल डाउनलोड और इंस्टॉल करने को कहा गया है।

भारत सरकार की प्रेस एजेंसी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताई है। पीआईबी ने लोगों को सावधान करते हुए ट्वीट किया है, “क्या आपको भी ऐसा मैसेज मिला है, जिसमें आपसे एसबीआई रिवॉर्ड्स को रिडीम करने के लिए एपीके फाइल डाउनलोड और इंस्टॉल करने को कहा गया है।”

अज्ञात फाइल डाउनलोड न करें

पीआईबी ने आगे लिखा कि एसबीआई कभी भी एसएमएस/व्हाट्सएप पर लिंक या एपीके फाइल नहीं भेजता है। कभी भी अज्ञात फाइल डाउनलोड न करें या ऐसे लिंक पर क्लिक न करें।

सरकार से जुड़ी भ्रामक खबरों की यहां करें शिकायत

सरकार से जुड़ी किसी भी भ्रामक खबर को जानने के लिए आप पीआईबी फैक्ट चेक की मदद भी ले सकते हैं। कोई भी व्यक्ति भ्रामक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल पीआईबी फैक्ट चेक को वॉट्सऐप नंबर 8799711259 पर भेज सकता है या फिर फैक्टचेक@pib.gov.in पर मेल कर सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular