Friday, November 22, 2024
Homeबिज़नेसITR Refund Scam: अगर आपके पास आए ये मैसेज तो हो जाएं...

ITR Refund Scam: अगर आपके पास आए ये मैसेज तो हो जाएं सावधान, एक गलती खाली कर देगी आपका अकाउंट

आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के बाद आयकर रिफंड का इंतजार कर रहे करदाताओं को फर्जी संदेशों से सावधान रहने को कहा है। विभाग ने आगाह किया है कि मोबाइल फोन या ई-मेल पर मिलने वाले टैक्स रिफंड अप्रूवल के संदेश फर्जी हो सकते हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। आयकर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी कर करदाताओं से फर्जी पॉप-अप संदेशों का शिकार न होने की अपील की है। आयकर विभाग कभी भी पॉप-अप विंडो के जरिए करदाताओं से संपर्क नहीं करता है। विभाग ने करदाताओं को सलाह दी है कि अगर उन्हें ऐसा कोई संदिग्ध पॉप-अप संदेश मिले तो उसे तुरंत बंद करें और इसकी शिकायत करें। टैक्स रिफंड अप्रूवल के नाम पर धोखाधड़ी आयकर विभाग को कई शिकायतें मिली हैं जिसमें करदाताओं को ऐसे पॉप-अप संदेश मिल रहे हैं जिनमें टैक्स रिफंड अप्रूवल के नाम पर धोखाधड़ी की कोशिश की जा रही है। इन संदेशों में लिखा होता है कि आपका ₹15,000 का आयकर रिफंड अप्रूव हो गया है और जल्द ही आपके खाते में जमा हो जाएगा। साथ ही एक अकाउंट नंबर भी दिया जाता है। मैसेज में लिखा है कि अगर अकाउंट नंबर सही नहीं है तो लिंक पर जाकर बैंक डिटेल अपडेट करें। जैसे ही व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है, उसका फोन हैक हो जाता है और साइबर अपराधी उसके अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं।

फर्जी मैसेज से बचें

इन घटनाओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए आयकर विभाग ने स्पष्ट किया है कि करदाता ऐसे मैसेज से सावधान रहें। टैक्स रिफंड से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें। किसी भी फर्जी मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें।

यहां करें शिकायत

आयकर विभाग ने कहा है कि अगर किसी आयकरदाता को ऐसे फर्जी मैसेज मिलते हैं तो वे http://incometaxindia.gov.in/pages/report-phishing.aspx पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही आयकर विभाग के हेल्पलाइन नंबर 18001030025/18004190025 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular