आरसीपी सिंह के बाद बिहार के एक और रिटायर्ड आईएएस (IAS) अधिकारी राजनीति में एंट्री मारने वाले हैं. यह रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सीएम नीतीश कुमार के साथ राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं रिटायर्ड आईएएस मनीष कुमार वर्मा की. मनीष वर्मा न सिर्फ नीतीश कुमार के गृह जिले के हैं, बल्कि नीतीश कुमार के बेहद वफादार और स्वजातीय होने के साथ-साथ बेहद करीबी भी बताए जाते हैं.
दरअसल मनीष कुमार वर्मा वीआरएस लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अतिरिक्त परामर्शी के तौर पर पिछले कई सालों से सेवा दे रहे थे. लेकिन, इसके उन्होंने अचानक इस्तीफा दे दिया और जब वह जेडीयू की सदस्यता लेने वाले हैं. मनीष वर्मा जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में 9 जुलाई को जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण करेंगे. मनीष वर्मा के इस कदम को चौंकाने वाला नहीं माना जा रहा है. दरअसल पिछले कुछ सालों से मनीष वर्मा नीतीश कुमार के साथ हर वक्त मौजूद रहते थे. वह भले ही राजनीति की मुख्यधारा में नहीं दिखते थे लेकिन सक्रिय जरूर रहते थे.
तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में मनीष वर्मा की पहचान
जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार के गृह जिले के रहने वाले 2000 बैच के उड़ीसा कैडर के आईएएस अधिकारी रह चुके मनीष वर्मा सीएम के अतिरिक्त परामर्शी के रूप मे काम कर रहे थे. इसके पहले वह बिहार में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. मनीष वर्मा की पहचान तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में की जाती थी. मनीष वर्मा मूल रूप से बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं. उन्होंने IAS बनने के बाद सबसे पहले कालाहांडी के सब कलेक्टर के तौर पर योगदान दिया था और उसके बाद कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया.
बिहार में निभाई कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
12 सालों साल तक उड़ीसा में काम करने के बाद 2012 में आईएएस मनीष वर्मा इंटर स्टेट डेपुटेशन पर 5 साल के लिए बिहार आ गए और बिहार में भी इन्हें कई बड़ी जिम्मेदारियां दी गई. इन्हें पूर्णिया और पटना का डीएम भी बनाया गया था. साथ ही बिहार में इन्होंने कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी रहकर काम किया था. मनीष वर्मा ने जब 5 साल की प्रतिनियुक्ति पूरी कर ली तो तो इन्हें एक साल के लिए और बिहार में ही डेप्यूट किया गया. लेकिन, जब बिहार से वापस ओडिशा जाने की बात हुई तो मनीष वर्मा ने वीआरएस के लिए आवेदन दिया और नौकरी छोड़ दी.
CM नीतीश दे सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी
नई पारी पर मनीष वर्मा ने कही यह बात
वहीं अपनी नई राजनीति पारी शुरू करने को लेकर मनीष वर्मा ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में कहा कि मैं इस नयी पारी के लिए काफी उत्साहित हूं. मुझे अपनी इस नई राजनीतिक पारी के दौरान पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसको ईमानदारी से निभाउंगा. मैं पार्टी को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम करूंगा.