Sunday, February 16, 2025
Homeबिज़नेसपटेल इंजीनियरिंग के चेयरमैन का निधन, शोक में डूबे शेयर, निवेशकों में...

पटेल इंजीनियरिंग के चेयरमैन का निधन, शोक में डूबे शेयर, निवेशकों में मची भगदड़, 1 दिन में गिर गए इतना

पटेल इंजीनियरिंग के चेयरमैन के निधन के बाद कंपनी के शेयरों में 12 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. रूपने पटेल का शुक्रवार को 57 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. इसके बाद सोमवार को जब बाजार खुला तो कंपनी के शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिली. हालांकि, मार्केट बंद होने तक 12 परसेंट की गिरावट से जरूर कुछ रिकवरी हुई लेकिन एनएसई पर तब भी शेयर 9.65 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.

बता दें कि रूपेन पटेल इसी साल 1 अप्रैल को एक बार फिर से कंपनी के चेयरमैन और एमडी नियुक्त किये गए थे. उनके निधन के बाद कंपनी में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए. उनकी पत्नी जानकी पटेल को पटेल इंजीनियरिंग का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि रूपेन पटेल का शुक्रवार रात निधन हो गया था. इसके बाद उनकी पत्नी जानकी पटेल को कंपनी का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है.

कंपनी ने कहा कि जानकी मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक हैं. वह गैर-कार्यकारी चेयरपर्सन का पद संभालेंगी और इस कठिन समय के दौरान कंपनी के निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अपने पति के समान समर्पण और निष्ठा के साथ कंपनी का नेतृत्व करेंगी. कविता शिरवाइकर को कंपनी का कार्यवाहक एमडी नियुक्त किया गया है. वे कंपनी की मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में अपनी पिछली भूमिका से हट गई हैं.

शेयरों की हिस्ट्री
आज कंपनी के शेयर एनएसई पर 9.65 फीसदी की गिरावट के साथ 62.34 रुपये के स्तर पर बंद हुए. पिछले 5 दिन में ये शेयर 6.65 फीसदी का नुकसान अपने निवेशकों को करा चुके हैं. 6 महीने में कंपनी के शेयर 2.67 फीसदी टूटे हैं. वहीं, बात 12 महीनों की करें तो इस शेयर ने अपने निवेशकों को लगभग 67 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक ये शेयर करीब 4 फीसदी टूट गए हैं.
RELATED ARTICLES

Most Popular