Friday, May 23, 2025
HomeभारतLoC पर पठानी सूट में दिखी पाकिस्तानी सेना, UN में विक्टिम कार्ड...

LoC पर पठानी सूट में दिखी पाकिस्तानी सेना, UN में विक्टिम कार्ड खेलने की तैयारी, जानें क्या है प्लान

इन दिनों एलओसी के पास पाकिस्तानी सेना के जवान पठानी सूट में नजर आ रहे हैं। इसके पीछे पाकिस्तानी सेना की सोची-समझी साजिश है। दरअसल, पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में विक्टिम कार्ड खेलने की तैयारी कर रहा है।

दुनिया की किसी भी सेना की पहचान उसकी वर्दी से होती है। फिर चाहे वो भारतीय सेना हो, अमेरिकी सेना हो या कोई और देश। लेकिन पाकिस्तानी सेना की पहचान अब उसकी वर्दी नहीं बल्कि पठानी सूट है। हम न तो कुछ झूठ बोल रहे हैं और न ही पाकिस्तानी सेना को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तानी सेना के जवानों ने अपनी सैन्य पोशाक छोड़कर सीमा पर पठानी सूट पहनना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर हलचल तेज कर दी गई है। पाकिस्तान लगातार संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल को ला रहा है।

पठानी सूट में नजर आ रहे पाकिस्तानी कमांडो

पठानी सूट में 4-5 के ग्रुप में पाकिस्तानी कमांडो हर जगह तैनात हैं। पठानी सूट में तैनात कमांडो इलाके की रेकी कर रहे हैं। ऐसे में अगर कोई घुसपैठ होती है और भारतीय सेना उन्हें मार गिराती है तो वे संयुक्त राष्ट्र को बता सकेंगे कि भारतीय सेना ने किसी नागरिक को मारा है। यही वजह है कि साजिश के तहत पाकिस्तानी सेना के जवान पठानी सूट पहनकर घूम रहे हैं ताकि सैनिकों और नागरिकों में फर्क करना मुश्किल हो जाए। इतना ही नहीं भारतीय सेना को धोखा देने के लिए पाकिस्तानी सेना के ये जवान अपने साथ मवेशी भी सीमा पर ला रहे हैं।

विक्टिम कार्ड खेलने की तैयारी में पाकिस्तानी सेना

आपको बता दें कि भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है। भारत इस समय पाकिस्तान के साथ 772 किलोमीटर लंबी एलओसी सीमा साझा करता है। इसमें से 343.9 किलोमीटर कश्मीर में और करीब 224 किलोमीटर जम्मू में है। वहीं, 209 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा अखनूर से लेकर लखनपुर बॉर्डर पंजाब तक है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की सेना की ओर से भारत को नीचा दिखाने के लिए इस तरह की साजिशें रची जा रही हैं। हालांकि, समझा जा रहा है कि अब पाकिस्तान के सारे हथियार फेल हो चुके हैं, ऐसे में पाकिस्तान अब यूएन के सामने विक्टिम कार्ड खेलने की योजना बना रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular