पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक एयर होस्टेस विदेशी मुद्रा की तस्करी करते पकड़ी गई है। खास बात यह है कि एयर होस्टेस ने विदेशी मुद्रा को ऐसी जगह छिपा रखा था, जहां किसी को शक न हो। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
लाहौर: पाकिस्तानी लोग चाहे कहीं भी हों, खुद को और अपने देश को बदनाम करने का कोई न कोई मौका ढूंढ ही लेते हैं। ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस से जुड़ा सामने आया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेशी मुद्रा की तस्करी करते पकड़े गए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के एक क्रू मेंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ‘डॉन न्यूज’ ने सोमवार को बताया कि कस्टम अधिकारियों ने शनिवार को आरोपी महिला कर्मचारी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और उसकी हिरासत मांगी।
बड़ी मात्रा में सऊदी रियाल बरामद
रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को क्रू मेंबर को उस समय हिरासत में लिया गया, जब तलाशी के दौरान उसके मोजे से बड़ी मात्रा में सऊदी रियाल बरामद हुआ। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी क्रू मेंबर सऊदी रियाल निकालते हुए दिखाई दे रहा है। लाहौर से दुबई जा रही PIA की फ्लाइट PK-203 में सवार होने के दौरान संदिग्ध को रोकने वाले कस्टम अधिकारियों की शिकायत पर फ्लाइट अटेंडेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
अधिकारियों को मिली थी गुप्त सूचना
अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारी राजा बिलाल नसीम ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 1,40,000 सऊदी रियाल (करीब 1 करोड़ रुपये) बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि कस्टम अधिकारियों को इस फ्लाइट के जरिए करेंसी तस्करी के प्रयास की गुप्त सूचना मिली थी।
Air hostess caught smu-ggling of Saudi Riyals from Pakistan to Dubai 😂😂😂 pic.twitter.com/ywc3N4x0G9
— G Raja G (@GRajaG260940) July 27, 2024
ये तो हाल है
बता दैं कि, पाकिस्तान की एयरलाइंस कंपनियों के क्रू मेंबर्स विदेश में गायब होने के लिए मशहूर हैं, खासकर कनाडा में। अभी हाल ही में पाकिस्तान से कनाडा गई एक फ्लाइट का सदस्य नूर शेर कनाडा में ‘गायब’ हो गया था। जनवरी 2023 से अब चालक दल के करीब 14 सदस्य गायब हो चुके हैं। इससे पहले 2022 में चालक दल के पांच सदस्य कनाडा गए तो वापस पाकिस्तान नहीं आए। इसी साल मार्च में एक पीएआईए एयर होस्टेस को कनाडा के टोरंटो हवाई अड्डे पर कई पासपोर्ट के साथ हिरासत में लिया गया था।