Thursday, January 16, 2025
Homeभारतना केजरीवाल…ना आतिशी…इस 15 अगस्त को झंडा फहराएंगे दिल्ली के ये मंत्री,...

ना केजरीवाल…ना आतिशी…इस 15 अगस्त को झंडा फहराएंगे दिल्ली के ये मंत्री, LG ने दी मंजूरी

सीएम अरविंद केजरीवाल फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि 15 अगस्त को दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में झंडा कौन फहराएगा। माना जा रहा था कि दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी झंडा फहरा सकती हैं। एलजी वीके सक्सेना ने उनके नाम को मंजूरी नहीं दी है। एलजी हाउस ने झंडा फहराने के लिए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के नाम को मंजूरी दी है।

दिल्ली में कथित शराब घोटाले के सिलसिले में सीएम अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें ईडी से जुड़े मामले में जमानत मिल गई है। हालांकि, सीबीआई से जुड़े भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत चल रहे मामले में वह जेल में हैं। हाल ही में इसी मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular