Wednesday, April 23, 2025
Homeधर्म17 जुलाई 2024: आज इस अंक के लोगों की कार्यक्षेत्र में बढ़...

17 जुलाई 2024: आज इस अंक के लोगों की कार्यक्षेत्र में बढ़ सकती हैं जिम्मेदारियां, संपत्ति से जुड़े मामलों में मिलेगा लाभ, पढ़ें अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

अंक ज्योतिष 17 जुलाई 2024: जानिए अंक ज्योतिष के अनुसार कैसा रहेगा आपका आज का दिन (17 जुलाई 2024) साथ ही जानिए किन उपायों से आप आज अपने दिन को बेहतर बना सकते हैं।

अंक ज्योतिष 17 जुलाई 2024: आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और बुधवार है। एकादशी तिथि आज रात 9 बजकर 03 मिनट तक रहेगी। आज पूरा दिन पूरी रात पार कर कल सुबह 6 बजकर 13 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। अंक ज्योतिष के अनुसार जन्म तिथि के पूर्ण गुणांक के इकाई अंक से जीवन का भविष्य जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहते हैं। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं जन्मतिथि के आधार पर 1 से 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा।

  • मूलांक-1 आज ऑफिस में अत्यधिक कार्यभार की वजह से घर पहुँचने में देर हो सकती है।
  • मूलांक-2 आज परिवार में एक दूसरे की भावना का सम्मान करेंगे, इससे आपसी नज़दीकियां बढ़ेगी।
  • मूलांक-3 प्रॉपर्टी संबंधित कोई अहम कार्य भी आज संपन्न होने की संभावना है।
  • मूलांक-4  आज आप मित्रों से मिलने अचानक उनके घर जा सकते हैं, आपकी दोस्ती और अधिक मजबूत होगी।
  • मूलांक-5 आज अपनी जीवन शैली मे बदलाव लाने से सोचे हुए काम समय पर पूरे हो जाएंगे।
  • मूलांक-6 आज आप वो काम करेंगे जिसको करके ख़ुशी मिलती है फिर लोग क्या सोचते हैं इससे आपको फर्क नहीं पड़ेगा।
  • मूलांक-7 राजनीति से जुड़े लोगों का समाज में दबदबा बना रहेगा, आप कुछ अच्छे काम करेंगे।
  • मूलांक-8 आज काफी दिनों के बाद परिवार के साथ बाहर डिनर करने का प्लान बनायेंगे, पारिवारिक जीवन में ताल-मेल बना रहेगा।
  • मूलांक-9 किसी काम के मामले में कुछ लोग एक्सपर्ट के तौर पर आपसे सलाह मांग सकते हैं, आप मन ही मन बहुत ही खुश होंगे।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular