Friday, November 22, 2024
Homeबिज़नेससरकारी बैंक पर बड़ा साइबर अटैक, हैकर्स ने चुराए 16 करोड़ रुपये,...

सरकारी बैंक पर बड़ा साइबर अटैक, हैकर्स ने चुराए 16 करोड़ रुपये, RTGS सिस्टम में भी सेंध

नोएडा के सेक्टर 62 स्थित नैनीताल बैंक लिमिटेड में साइबर अटैक का बड़ा मामला सामने आया है। हैकर्स ने बैंक के आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) चैनल को हैक कर 16 करोड़ 1 लाख 83 हजार 261 रुपये ट्रांसफर कर लिए हैं। जानकारी के मुताबिक हैकर्स ने यह पैसे 89 बैंक खातों में ट्रांसफर किए हैं। इस मामले में साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बैंक के सर्वर को हैक कर पूरी ठगी को अंजाम दिया गया। बैंक में जब बैलेंस शीट का मिलान किया गया तो यह फर्जीवाड़ा सामने आया। बैंक के आईटी मैनेजर ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई जानकारी में बताया गया कि जून महीने की बैलेंस शीट का मिलान किया जा रहा था। 17 जून को आरबीआई सेटलमेंट आरटीजीएस खाते के मिलान के दौरान बैलेंस शीट में 3 करोड़ 60 लाख 94 हजार 20 रुपये का अंतर पाया गया। इसके बाद आरटीजीएस टीम ने एसएफएमएस सर्वर के साथ सीबीएस (कोर बैंकिंग सिस्टम) में हुए लेन-देन की जांच की।

आरटीजीएस सिस्टम हैक

इस दौरान पाया गया कि सीबीएस (कोर बैंकिंग सिस्टम) और एसएफएमएस (स्ट्रक्चर्ड मैसेजिंग सिस्टम) में कुछ खामियां हैं। जांच में यह भी पता चला कि आरटीजीएस मैसेज देरी से मिल रहा है। आरटीजीएस टीम ने अगले दिन तक इंतजार किया और 18 जून को जांच की गई। इसमें भी बैलेंस शीट मैच नहीं कर रही थी, जबकि एसएफएमएस में सेटलमेंट रिपोर्ट भी बैंकों के सीबीएस से मैच कर रही थी। इस दौरान जांच में कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं।

16 करोड़ रुपये ट्रांसफर

आरटीजीएस टीम को आंतरिक जांच में लगा कि सिस्टम लाइन में कुछ दिक्कत है, लेकिन जब 20 जून को आगे जांच की गई तो पता चला कि जिस बैलेंस शीट में गड़बड़ी मिली थी, उसमें 85 फीसदी लेन-देन कैश में हुए थे। इसके बाद आगे की जांच में पता चला कि कुल 16 करोड़ 1 लाख 83 हजार 261 रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। यह रकम बैंक से 84 किस्तों में अलग-अलग खातों में भेजी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular