इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड लीग के चौथे सीजन में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और लंदन स्पिरिट के बीच हुए मुकाबले में मिशेल सेंटनर ने ऐसा शानदार कैच लपका कि उसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया।
न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों की गिनती विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फील्डरों में होती है, जिसका एक उदाहरण इंग्लैंड में खेले जा रहे 100 गेंदों के टूर्नामेंट द हंड्रेड के चौथे सीजन में देखने को मिला। इस लीग में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम की ओर से खेल रहे मिशेल सेंटनर ने लंदन स्पिरिट टीम के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान पीछे की ओर दौड़ते हुए ऐसा शानदार कैच लपका कि सभी फैंस दंग रह गए। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम ने यह मैच डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 21 रनों से जीत लिया।
सेंटनर ने पीछे की ओर दौड़कर गेंद को हवा में ही कैच कर लिया।
द हंड्रेड के चौथे सीजन का 29वां लीग मैच नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और लंदन स्पिरिट के बीच हेडिंग्ले के लीड्स मैदान पर खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंदन स्पिरिट टीम जब 9 रन के स्कोर पर थी, तब उनके सलामी बल्लेबाज माइकल पेपर ने रीस टॉपले द्वारा फेंकी गई पारी की 11वीं गेंद को मिड ऑन के ऊपर से मारने की कोशिश की। वहां फील्डिंग कर रहे मिचेल सेंटनर ने जैसे ही गेंद को हवा में देखा तो पीछे की ओर भागे और गेंद से अपनी नजरें बिल्कुल भी नहीं हटाईं। सेंटनर ने बाउंड्री लाइन से ठीक पहले हवा में छलांग लगाकर यह कैच लपका।
Mitchell Santner, that is UNBELIEVABLE 🤯
Enjoy every angle of 𝘵𝘩𝘢𝘵 catch 👇#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/oJupXTP3hR
— The Hundred (@thehundred) August 13, 2024
इस मैच में जीत के साथ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स दूसरे स्थान पर पहुंची
हैरी ब्रूक की कप्तानी में खेल रही नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम इस मैच में जीत के साथ अब 11 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का यह इस सीजन का आखिरी लीग मैच भी था, जबकि प्लेऑफ में उनकी जगह अभी पक्की नहीं है, ऐसे में साउथर्न ब्रेव और बर्मिंघम फीनिक्स के बीच होने वाले मैच के बाद ही प्लेऑफ की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो पाएगी, जबकि ओवल इनविंसिबल्स की टीम 12 अंकों के साथ पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी है।