Thursday, November 21, 2024
HomeऑटोBrezza New Edition Urbano: मारुति सुजुकी ब्रेजा का नया एडिशन, गाड़ी में...

Brezza New Edition Urbano: मारुति सुजुकी ब्रेजा का नया एडिशन, गाड़ी में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Maruti Suzuki Brezza New Edition: मारुति सुजुकी ब्रेजा का नया वेरिएंट मार्केट में लाया जा रहा है. इस कार में 23 एसेसरीज को जोड़ा गया है, जिससे इस वेरिएंट की कीमत बेस वेरिएंट से ज्यादा हो सकती है.

Maruti Suzuki Brezza Urbano: मारुति सुजुकी अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा के नए एडिशन को मार्केट में उतारने की तैयारी में है. इस नए वेरिएंट का नाम ब्रेजा अर्बनो (Brezza Urbano) होगा. ये नया वेरिएंट मारुति सुजकी  के मॉडल ऑल्टो के10, सेलेरियो और एस-प्रेसो के ड्रीम सीरीज वर्जन की तरह हो सकता है. ब्रेजा के इस नए वेरिएंट की कीमत गाड़ी के बेस वेरिएंट से ज्यादा हो सकती है.

CNG टेक्नोलोजी के साथ आएगा नया एडिशन

मारुति सुजुकी ने ब्रेजा के इस नए एडिशन को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस कार की डिटेल्स को लेकर एक वाउचर वायरल हो रहा है. इस वाउचर में ये दावा किया जा रहा है कि ये नया वेरिएंट LXi और VXi वेरिएंट्स पर बेस्ड होगा. इसके साथ ही नए एडिशन में CNG टेक्नोलोजी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

ब्रेजा अर्बनो का पावरफुल इंजन

माारुति सुजुकी के इस नए वेरिएंट में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है, जो कि मारुति के सीएनजी वेरिएंट्स के साथ दिया जा रहा है. इस इंजन के साथ में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन जुड़े मिल सकते हैं. इस इंजन से 102 bhp की पावर मिलेगी और 137 Nm का  टॉर्क जेनरेट होगा.

ब्रेजा के नए वेरिएंट में जुड़ेंगे ये फीचर्स

मारुति सुजुकी ने ब्रेजा के बेस और मिड वेरिएंट को और भी आकर्षित बनाने के लिए इनमें नए फीचर्स को शामिल किया है. LXi वेरिएंट के Urbano एडिशन में रियर पार्किंग कैमरा, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीकर्स, फ्रंट फॉग लैम्प किट, बॉडी साइड मोल्डिंग और व्हील आर्च क्लैडिंग के फीचर को जोड़ा गया है.

वहीं इस कार के VXi वेरिएंट में इन सभी फीचर्स के साथ ही एक स्पेशल डैशबोर्ड ट्रिम, मेटल सिल गार्ड्स, एख रजिस्ट्रेशन प्लेट फ्रेम औप 3D फ्लोर मैट्स को भी लगाया गया है. लेकिन अभी कार निर्माता कंपनी इस एडिशन को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है.

नए वेरिएंट की कीमत

मारुति सुजुकी ब्रेजा के इस नए एडिशन में करीब 23 एसेसरीज को जोड़ा गया है, जिससे इस एसयूवी की कीमत करीब 1.34 लाख रुपये तक बढ़ सकती है. खबरों के मुताबिक, ब्रेजा अर्बनो की एक्स-शोरूम प्राइस 8.49 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, जो कि इसके बेस वेरिएंट एसयूवी से 15 हजार रुपये अधिक है. वहीं मारुति सुजुकी ब्रेजा की एक्स-शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular