Friday, November 22, 2024
Homeमनोरंजन'कचरा सेठ' बनकर शोहरत तो पाई, लेकिन 33 साल के करियर में...

‘कचरा सेठ’ बनकर शोहरत तो पाई, लेकिन 33 साल के करियर में कभी नहीं बन पाए ‘हीरो’, अब मिला ये मौका

बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने सालों तक इंडस्ट्री में मेहनत की लेकिन कभी लीड हीरो नहीं बन पाए। लेकिन इंडस्ट्री में एक एक्टर ऐसा भी है जिसे 33 साल के करियर के बाद आखिरकार लीड एक्टर के तौर पर फिल्म मिली है।

फिल्मी दुनिया में कई ऐसे एक्टर हैं जो हीरो बनने की चाहत लेकर बॉलीवुड में आए, लेकिन उनका सपना बस सपना ही रह गया। इन एक्टर्स ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें साइड एक्टर या सपोर्टिंग रोल से ही काम चलाना पड़ा। कई बार ऐसा कई अच्छे दिखने वाले एक्टर्स के साथ भी हुआ। ऐसा ही एक नाम है भारतीय टेलीविजन और फिल्मी दुनिया का जाना-माना नाम मनोज जोशी, जो पिछले 3 दशकों से भारतीय सिनेमा में अपना जलवा दिखा रहे हैं, लेकिन अपने 33 साल के करियर में वे कभी लीड रोल में नजर नहीं आए।

‘द यूपी फाइल्स’ में सीएम योगी का रोल निभाएंगे

मनोज जोशी अपने अब तक के फिल्मी करियर में 90 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। कभी वो कॉमेडी करते नजर आए तो कभी विलेन बनकर हीरो को परेशान किया। उन्होंने कई फिल्मों में पॉजिटिव रोल भी किए, लेकिन कभी लीड हीरो के तौर पर काम करते नहीं दिखे। लेकिन, अब उन्हें लीड हीरो का रोल निभाने का मौका मिला है, वो भी 58 साल की उम्र में। मनोज जोशी ‘द यूपी फाइल्स’ में हीरो के रोल में नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manoj Joshi (@actormanojjoshi)

अपने 33 साल के करियर में ये पहली बार होगा जब वो लीड रोल निभाएंगे।

‘द यूपी फाइल्स’ में मनोज जोशी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोल में नजर आने वाले हैं। नीरज सहाय के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म मनोज जोशी के लिए भी बेहद खास है, क्योंकि अपने 33 साल के करियर में वह पहली बार बतौर लीड हीरो नजर आने वाले हैं।

इन सुपरहिट फिल्मों में किया काम

मनोज जोशी ने आमिर खान स्टारर ‘सरफरोश’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जो 1999 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, वह फेमस हुए ‘हेरा फेरी’ का ‘कचरा सेठ’ बनकर। उन्होंने अपने 33 साल के करियर में देवदास, धूम, हंगामा, चुप-चुप के, खट्टा-मीठा, विवाह, हलचल, दे दना दन, चांदनी बार और प्रेम रतन धन पायो जैसी हिट फिल्मों में काम किया। मनोज जोशी ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, कई टीवी शोज में भी काम किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular