Friday, November 22, 2024
Homeभारतरेलवे स्टेशन पर सूटकेस लेकर घूम रहा था एक शख्स, पुलिस को...

रेलवे स्टेशन पर सूटकेस लेकर घूम रहा था एक शख्स, पुलिस को शक हुआ तो जांच की तो मच गई सनसनी

दादर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवानों ने एक व्यक्ति को बैग ले जाते देखा। व्यक्ति की हरकतें संदिग्ध लगने पर आरपीएफ जवानों ने उसे रोका और बैग की तलाशी ली।

महाराष्ट्र के दादर रेलवे स्टेशन पर सनसनीखेज घटना सामने आई है। रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने एक बैग से एक शव बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, दादर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान गश्त पर थे। तभी आरपीएफ जवानों की नजर एक ट्रैवल बैग पर पड़ी, जिसे एक व्यक्ति लेकर जा रहा था। जब उस व्यक्ति की हरकतें संदिग्ध लगीं, तो आरपीएफ जवानों ने उसे रोका और बैग की तलाशी ली।

बैग खोलते ही आरपीएफ जवान चौंक गए

सुरक्षा बल के जवानों को जब बैग और उसके हाव-भाव पर शक हुआ, तो जवानों ने उससे पूछताछ की। वह न तो बोल सकता था और न ही सुन सकता था, वह सिर्फ इशारों में बात कर रहा था। शक होने पर जांच के दौरान आरपीएफ जवानों ने जैसे ही ट्रैवल बैग खोला, उनके होश उड़ गए। बैग में खून से लथपथ एक शव मिला। रेलवे सुरक्षा बल ने जांच की, तो पता चला कि यह शव अरशद अली नाम के व्यक्ति का है। वह शव को बैग में रखकर कहीं ठिकाने लगाने जा रहा था।

पुलिस के अनुसार ट्रैवल बैग ले जाने वाले व्यक्ति का नाम जय चावड़ा है। इस मामले में चावड़ा के दोस्त शिवजीत सिंह का नाम भी सामने आया है। शिवजीत सिंह पर अपने दोस्त जय की मदद से अरशद अली नामक व्यक्ति की हत्या करने का आरोप है।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी शिवजीत को उल्हासनगर से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा जय चावड़ा को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक हत्या मुंबई के पायधुनी इलाके में हुई है। रेलवे सुरक्षा बल ने मामले की जांच पायधुनी पुलिस को सौंप दी है। फिलहाल हत्या की असली वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular