प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज राजधानी दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हो रही है। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हुईं। हालांकि, ममता बनर्जी बैठक के बीच में ही बाहर चली गईं।
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज राजधानी दिल्ली में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो रही है. इस बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए हैं. इस बीच, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी इंडी गठबंधन के बहिष्कार के बीच इस बैठक में शामिल हुईं. हालांकि, ममता बनर्जी बीच में ही इस बैठक से बाहर निकल गईं. बाहर आने के बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें बोलने के लिए सिर्फ 5 मिनट का समय दिया गया.
सिर्फ 5 मिनट बोलने की दी गई इजाजत
बैठक से बाहर आने के बाद ममता बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, ‘मैंने कहा कि आपको (केंद्र सरकार) राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। मैं बोलना चाहती थी, लेकिन मुझे सिर्फ 5 मिनट बोलने की इजाजत दी गई। मुझसे पहले लोगों ने 10-20 मिनट तक बोला। मैं विपक्ष की अकेली व्यक्ति थी जो इस बैठक में शामिल थी, लेकिन फिर भी मुझे बोलने की इजाजत नहीं दी गई। यह अपमानजनक है।’ वहीं, सरकार ने कहा है कि ममता बनर्जी का माइक बंद नहीं किया गया था, बल्कि उनके बोलने का समय खत्म हो गया था।
#WATCH | On NITI Aayog meeting in Delhi, West Bengal CM Mamata Banerjee says, “…I said you (central government) should not discriminate against state governments. I wanted to speak but I was allowed to speak only for 5 minutes. People before me spoke for 10-20 minutes. I was… pic.twitter.com/nOgNQ9jnRd
— ANI (@ANI) July 27, 2024
सभी क्षेत्रीय दलों का अपमान
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बोल रही थी, तभी मेरा माइक बंद हो गया। मैंने कहा कि आपने मुझे क्यों रोका, आप भेदभाव क्यों कर रहे हैं। मैं बैठक में शामिल हो रही हूं, आपको खुश होना चाहिए, इसके बजाय आप अपनी पार्टी, अपनी सरकार को और अधिक गुंजाइश दे रहे हैं। विपक्ष से केवल मैं ही हूं और आप मुझे बोलने से रोक रहे हैं। यह न केवल बंगाल बल्कि सभी क्षेत्रीय दलों का अपमान है।’
#WATCH | Delhi: West Bengal CM Mamata Banerjee says, “…I was speaking, my mic was stopped. I said why did you stop me, why are you discriminating. I am attending the meeting you should be happy instead of that you are giving more scope to your party your government. Only I am… pic.twitter.com/53U8vuPDpZ
— ANI (@ANI) July 27, 2024
पहले ही दी थी चेतावनी
इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि वह नीति आयोग की मीटिंग में बंगाल की प्रॉब्लम्स और जरूरतों को रखेंगी। अगर उनकी बात सुनी गई तो ठीक, नहीं तो वह मीटिंग बीच में ही छोड़कर बाहर निकल जाएंगी। दिल्ली में ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के साथ मीटिंग की फिर अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से भी मिलीं। इसके बाद ममता ने कहा कि वह नीति आयोग की मीटिंग में जाएंगी जरूर लेकिन उनकी राय है कि नीति आयोग को भंग कर देना चाहिए क्योंकि इसके पास कोई अधिकार नहीं है।
इंडी अलायंस ने किया बायकॉट
वहीं कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री नीति आयोग की मीटिंग का बॉयकॉट कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी नीति आयोग की मीटिंग में शामिल नहीं हो रहे हैं। वहीं, BJP एवं NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल हुए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यंमत्री भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई अन्य राज्यों के सीएम नीति आयोग की मीटिंग में शामिल हुए हैं।