Friday, November 22, 2024
Homeलाइफस्टाइलमुझे जो कहना था मैं... फिर हिल गया यूट्यूबर एल्विश यादव का...

मुझे जो कहना था मैं… फिर हिल गया यूट्यूबर एल्विश यादव का सिस्टम! ED टीम ने किया तलब, अब होगी पूछताछ

यूट्यूबर एल्विश यादव को ईडी ने तलब किया.
Elvish Yadav News: ईडी दफ्तर पहुंचे एल्विश यादव ने कहा कि मुझे जो कहना था मैं पहले कह चुका हूं. जो मुझसे मांगा गया था मैं समिट कर चुका हूं. अब हर उस सवाल को जवाब दूंगा, जो मुझसे पूछा जाएगा.

लखनऊः यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब उन्हें उत्तर प्रदेश के लखनऊ में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बुलाया है. मंगलवार यानी आज उनसे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की जाएगी. ईडी दफ्तर पहुंचे एल्विश यादव ने कहा कि मुझे जो कहना था मैं पहले कह चुका हूं. जो मुझसे मांगा गया था मैं समिट कर चुका हूं. अब हर उस सवाल को जवाब दूंगा, जो मुझसे पूछा जाएगा. बता दें कि ईडी ने बीते 10 जुलाई को यूट्यूबर को नोटिस जारी कर बुलाया था, लेकिन उन्होंने ईडी से मोहलत मांग ली थी.

यूट्यूबर एल्विश यादव लंबे समय से स्नैक वेनम केस को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्हें पुलिस एक बार गिरफ्तार भी कर चुकी है. अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने एल्विश यादव को 10 जुलाई को नोटिस जारी किया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए. मीडिया के सवाल पर एल्विश ने कहा कि मैं बाहर गया हुआ था. यूके में होने की वजह से पेश नहीं हो पाया था. ऐसे में ईडी के दफ्तर में पेश होने के लिये मोहलत मांगी थी. इस पर उन्हें 23 जुलाई तक का समय दिया गया था. एल्विश ने कहा कि मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं, उसकी कोर्ट में सुनवाई चल रही है. ईडी के अधिकारी जो भी सवाल करेंगे मैं उसका जबाव दूंगा.

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एल्विश के करीबी और हरियाणा के मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिल पुरिया समेत तीन लोगों से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है. एल्विश के खिलाफ पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारियों ने सांपों की तस्करी करने का आरोप लगाया था. उनके खिलाफ नोएडा में केस दर्ज कराया गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular