Friday, November 22, 2024
Homeभारत'लव जिहाद बिल पास नहीं हुआ', जानिए राजा भैया ने पत्रकारों से...

‘लव जिहाद बिल पास नहीं हुआ’, जानिए राजा भैया ने पत्रकारों से क्यों कही ये बात?

राजा भैया से जब लव जिहाद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बिना संकोच यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि लव जिहाद नाम का कोई विधेयक पारित नहीं हुआ है, जबकि लव जिहाद का विधेयक मंगलवार को विधानसभा में पारित हो चुका है।

लखनऊ: हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले बाहुबली विधायक राजा भैया ने ‘लव जिहाद’ और ‘पेपर लीक’ पर अपनी राय रखी. पत्रकारों ने जब उनसे लव जिहाद को लेकर सवाल किया तो वह यह कहने से नहीं हिचकिचाए कि लव जिहाद नाम का कोई विधेयक पारित नहीं हुआ है, जबकि लव जिहाद विधेयक मंगलवार को विधानसभा में पारित हो चुका है. इसमें आरोपी को आजीवन कारावास का प्रावधान है. यह विधेयक सोमवार को विधानसभा में पेश किया गया था, जिसे आज (मंगलवार) पारित कर दिया गया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि जब राजा भैया से इस संबंध में सवाल किया गया तो वह यह कहने से नहीं हिचकिचाए कि इस संबंध में अभी तक कोई विधेयक पारित नहीं हुआ है.

राजा भैया ने बिल के नाम पर दी हिदायत

इसके अलावा उन्होंने सवाल पूछने वाले पत्रकारों को हिदायत दी कि अगर आप दस्तावेज पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि लव जिहाद नाम का कोई बिल पास नहीं हुआ है. इसके बाद पत्रकारों ने कहा कि ‘धर्म परिवर्तन’ को लेकर बिल पास हुआ है तो राजा भैया ने इस पर सहमति जताते हुए कहा, “अब आप बिल्कुल सही कह रहे हैं. धर्म परिवर्तन को लेकर बिल पास हुआ है. अगर आप लोग इसे पूरा पढ़ेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि पूरी स्थिति क्या है, लेकिन इसे लव जिहाद कहना उचित नहीं होगा.”

पेपर लीक पर क्या बोले?

राजा भैया ने पेपर लीक पर अपनी राय देते हुए कहा, “पेपर लीक इस देश का दुर्भाग्य है. पेपर लीक करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. मैं कल विधानसभा में इस विषय पर विस्तार से अपनी बात रखूंगा. पेपर लीक की वजह से कई छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है.”

बता दें कि नीट यूजी का पेपर लीक हो गया था, जिसकी वजह से पूरे देश में भारी हंगामा हुआ था. इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की गई थी। इतना ही नहीं यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था, लेकिन कोर्ट ने पेपर लीक होने से साफ इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि परीक्षा में गलती हुई है, लेकिन यह कहना सही नहीं होगा कि पेपर बड़े पैमाने पर लीक हुआ है। कुछ परीक्षा केंद्रों में गलती हुई है, लेकिन इस वजह से दोबारा पेपर कराना सही नहीं होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular