Friday, October 18, 2024
Homeमनोरंजनब्रेन ट्यूमर से पीड़ित नरेश क्या बनेंगे KBC 16 के पहले करोड़पति?...

ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित नरेश क्या बनेंगे KBC 16 के पहले करोड़पति? 15वें सवाल तक पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट

अमिताभ बच्चन होस्टेड क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ पहले एपिसोड से ही सुर्खियों में है। इस सीजन में हिस्सा लेने वाले कई कंटेस्टेंट देश के ग्रामीण इलाकों से हैं। अब शो के एक कंटेस्टेंट की खूब चर्चा हो रही है, जो 15वें सवाल तक पहुंचने वाले सीजन के पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं।

कौन बनेगा करोड़पति 16 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शो के इस सीजन का प्रीमियर 12 अगस्त को हुआ था, जिसे एक बार फिर महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो का 16वां सीजन लगातार सुर्खियों में है और अब प्रीमियर के कुछ ही दिनों में केबीसी 16 को पहला कंटेस्टेंट भी मिल गया है, जो करोड़पति बनने से सिर्फ 1 सवाल की दूरी पर है। जी हां, यह कंटेस्टेंट हैं राजस्थान के नरेश मीना, जो 15वें सवाल यानी 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच गए हैं। अगर नरेश कौन बनेगा करोड़पति 16 के 15वें सवाल का जवाब देने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह इस सीजन के पहले करोड़पति बन जाएंगे।

क्या 15वें सवाल का सही जवाब दे पाएंगी नरेशी?

हालांकि, देखना ये है कि वह इस सवाल का सही जवाब दे सकेंगी या फिर वह इस सवाल को क्विट कर देंगी। इसका पता तो एपिसोड के टेलीकास्ट होने पर ही चल पायेगा, लेकिन जब से मेकर्स की ओर से नरेशी का यह प्रोमो रिलीज किया गया है दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है। शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि नरेशी 15वें सवाल पर पहुंच गई हैं और 1 करोड़ के सवाल का जवाब देने की पूरी तैयारी में हैं। शो का ये एपिसोड 21 और 22 अगस्त को टेलीकास्ट होगा।

नरेशी मीणा को है ब्रेन ट्यूमर

नरेशी अपनी बुद्धिमता के साथ एक और वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, शो में शामिल होने पर नरेशी ने बताया था कि वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं और वह इस शो से जीती गई रकम से अपना इलाज कराएंगी। नरेशी की बात की जाए तो वह राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली हैं और इन दिनों सवाई माधोपुर में वुमन एंपारमेंट विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। अमिताभ बच्चन भी नरेशी और उनकी हिम्मत से काफी प्रभावित लगे।

कईयों की किस्मत बदल चुका है केबीसी

महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किये जाने वाला ये क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो का पहला सीजन साल 2000 में प्रीमियर हुआ था। इसके बाद से लेकर अब तक केबीसी के कई सीजन आए और ये शो का 16वां सीजन है। कौन बनेगा करोड़पति देश के सबसे पॉपुलर गेम शोज में से एक है, जो अभी तक कईयों की किस्मत बदल चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular