टी20 वर्ल्डकप 2024 में अगर गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने वाहवाही बटोरी तो उनकी स्पोर्ट्स एंकर वाइफ संजना गणेशन भी चर्चा की केंद्र रहीं. करीब डेढ़ साल डेट करने के बाद इन दोनों ने 2021 में शादी की है. क्रिकेटर और स्पोर्ट्स एंकर की यह ‘जुगलबंदी’ नई नहीं है.बुमराह से पहले शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी और मार्टिन गप्टिल जैसे क्रिकेटर भी फीमेल स्पोर्ट्स एंकर को लाइफ पार्टनर बना चुके हैं.
रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्डकप 2024 (T20 world Cup 2024) जीतकर देश को गौरव के क्षण उपलब्ध कराए हैं. ब्रिजटाउन में खेले गए रोमांचक फाइल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया और दूसरी बार टी20 WC चैंपियन बनने का श्रेय हासिल किया. टीम इंडिया की इस जीत में वैसे तो हर खिलाड़ी का खास योगदान रहा लेकिन सटीक गेंदबाजी और मारक क्षमता से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दुनिया के क्रिकेटप्रेमियों व समीक्षकों की भरपूर प्रशंसा लूटी. ‘जस्सी’ ने 8 मैचों में 15 विकेट हासिल किए. हालांकि टूर्नामेंट में उनसे अधिक विकेट अफगानिस्तान के फजलहक फारुखी और भारत के अर्शदीप सिंह ( 17-17 विकेट) ने लिए लेकिन बुमराह के बॉलिंग औसत (8.26)और इकोनॉमी (4.17) ने बड़ा फर्क पैदा किया. टी20 फॉर्मेट जिसमें बॉलर्स हर समय बैट्समैन के निशाने पर रहते हैं, हर ओवर में 4 रन के आसपास देना वाकई बहुत बड़ी उपलब्धि है. इसी कारण बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया.
टी20 वर्ल्डकप 2024 के दौरान और इसके बाद जसप्रीत को कई बार स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) को इंटरव्यू देते देखा गया. पर्सनल लाइफ में पति-पत्नी की यह जोड़ी मैदान पर पूरी संजीदगी से बात करती नजर आई. प्रोफेशनल लाइफ को आमतौर पर ये दोनों पर्सनल लाइफ से अलग रखते हैं लेकिन बुमराह हल्के-फुल्के क्षणों में एक बार संजना से यह सवाल करने से नहीं चूके कि ‘डिनर में क्या है?’. स्पोर्ट्स एंकर से विवाह रचाने वाले जसप्रीत अकेले क्रिकेटर नहीं हैं. दुनिया के कुछ अन्य क्रिकेटर भी स्पोर्ट्स एंकर को जीवनसाथी बना चुके हैं.
दोस्ती में वक्त लगा, 2019 में रचाई शादी
जसप्रीत और संजना की बात करें तो करीब डेढ़ साल डेट करने के बाद दोनों ने मार्च 2021 में शादी की है. जसप्रीत सिख हैं जबकि संजना दक्षिण भारतीय. गोवा में इन दोनों का विवाह जहां सिख रीतिरिवाज से हुआ वहीं हल्दी समारोह में दक्षिण भारतीय परंपराओं का टच था. बुमराह दंपति पिछले साल सितंबर में ही बेटे के पेंरेट्स बने हैं जिसका नाम इन्होंने अंगद रखा है. टी20 वर्ल्डकप में भारत की जीत के जश्न में संजना और अंगद भी जसप्रीत के साथ बराबरी से शरीक हुआ. जसप्रीत और संजना की लव स्टोरी इंट्रेस्टिंग है. बुमराह ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘हम दोनों काफी समय तक आपस में बात नहीं करते थे. मुझे लगता था कि संजना घमंडी है जबकि उसकी भी मेरे बारे में ऐसी ही राय थी.’ बुमराह ने बताया था, ‘मैंने उसे कई बार देखा था लेकिन हमारी एक-दूसरे को लेकर एक जैसी धारणा थी. कुछ वर्षों के बाद 2019 में यह धारणा टूटी. जब संजना वर्ल्डकप 2019 को कवर करने के लिए इंग्लैंड में थी तब मैंने पहली बार उससे बात की थी. जल्द ही हमें समझ में आ गया कि हम एक-दूसरे के बारे में गलत धारणा रखते हैं. हम दोस्त बन गए, खूब बातचीत होने लगी और बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई.’
संजना के अलावा मयंती लेंगर (Mayanti Langer) भी स्पोर्ट्स एंकर/जर्नलिस्ट के तौर पर टीवी पर अकसर नजर आ जाती हैं. मयंती की क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) से शादी हुई है. स्टुअर्ट बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष और वर्ल्डकप 1983 की चैंपियन भारतीय टीम के मेंबर रॉजर बिन्नी के बेटे हैं. स्टुअर्ट की गिनती वनडे और टी20 के बेहतरीन ऑलराउंडर में की जाती थी, दुर्भाग्य से 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 के बाद ही उनके करियर पर फुल स्टाप लग गया. स्टुअर्ट और मयंती ने 2012 में शादी की है. मयंती के पिता संजीव लेंगर आर्मी में रहे हैं. स्पोर्ट्स में मयंती की बचपन से ही रुचि थी. बाद में उन्होंने इसी फील्ड में स्पोर्ट्स एंकर के तौर पर करियर बनाने का फैसला किया. क्रिकेट के अलावा अन्य कई खेलों के इवेंट भी मयंती होस्ट कर चुकी हैं.स्टुअर्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जिंदगी में जब भी वह मानसिक तौर पर परेशान होते हैं तब मयंती उनकी सबसे बड़ी ताकत होती है. आईपीएल के पहले शुरू की गई ‘बागी लीग’ इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) के दौरान स्टुअर्ट की मयंती से पहली बार मुलाकात हुई थी. इस लीग के दौरान मयंती ने स्टुअर्ट का इंटरव्यू किया था. जल्द ही इनकी लव स्टोरी शुरू हुई और 5 साल डेटिंग के बाद ये लाइफ पार्टनर बन गए.
शेन वॉटसन की जिंदगी में ली फरलोंग ने भरे रंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन (Shane Watson) ने भी स्पोर्ट्स एंकर ली फरलोंग (Lee Furlong) से शादी की है. बैटिंग और बॉलिंग,दोनों में ही समान रूप से माहिर वाटसन की ली से वैसे तो 2004 में पहली मुलाकात हुई लेकिन इनकी प्रेमकहानी ने 2006 से रफ्तार पकड़ी. करीब चार साल रिलेशनशिप में रहने के बाद इन दोनों ने मई 2010 में शादी करके अपने रिश्ते पर ‘औपचारिक मुहर’ लगाई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ली कई चैनलों में सेवा दे चुकी हैं जिसमें चैनल 10 और फोक्स स्पोर्ट्स शामिल हैं.वाटसन दंपति के दो बच्चे विलियम और मेटिल्डा विक्टोरिया हैं. ली का पूरा ध्यान इस समय बच्चों की बेहतर परवरिश पर केंद्रित है. पहली गर्लफ्रेंड से मिली बेवफाई के बाद ली फरलोंग ने शेन की जिंदगी में एंट्री ली है. ऑस्ट्रेलिया के मशहूर तेज गेंदबाज ब्रेट ली की वाइफ लिज ने इन दोनों की मुलाकात कराई थी.
इंस्टाग्राम में बनाया था बेन और एरिन को दोस्त
आलराउंडर की हैसिसत से ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 वनडे और 7 टी20 मैच खेले बेन कटिंग (Ben Cutting) ने टीवी होस्ट एरिन हॉलैंड (Erin Holland) के साथ शादी की है. एरिन क्रिकेट सहित विभिन्न स्पोर्ट्स के कई प्रोग्राम होस्ट कर चुकी हैं.आईपीएल 2024 के दौरान ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स की एंकरिंग टीम में भी वे शामिल थीं. एरिन अपनी खूबसूरती के कारण बेहद पॉपुलर हैं और 2013 में मिस वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया रह चुकी हैं. एरिन और बेन की इस्टांग्राम के जरिये मुलाकात हुई जो बाद में रिलेशनशिप तक पहुंची. कोविड महामारी के दौर में सितंबर 2019 में इन दोनों की सगाई हुई और फरवरी 2021 में शादी हुई. एरिन स्पोर्ट्स एंकर होने के अलावा मॉडल और सिंगर भी हैं.
मार्टिन गप्टिल का इंटरव्यू करते वक्त नर्वस थी लॉरा लेकिन..
न्यूजीलैंड के बेहतरीन बैटर मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने भी एक स्पोर्ट्स एंकर को जीवनसंगिनी बनाया है. वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगा चुके मार्टिन ने स्पोर्ट्स एंकर लॉरा मैकगोल्डरिक (Laura McGoldrick) से शादी की है. सितंबर 2014 में विवाह बंधन में बंधे गप्टिल दंपति की एक बेटी हर्ले है. जानकारी के अनुसार, इन दोनों की पहली मुलाकात तब हुई जब लॉरा ने एक क्रिकेट शो के दौरान मार्टिन का इंटरव्यू किया. लारा के अनुसार, इंटरव्यू करते हुए वे काफी नर्वस हो रही थीं लेकिन मार्टिन ने उनका हौसला बढ़ाया. इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर ये जीवनसाथी बने.