ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत-ए महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। महिला प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाली कई युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है।
महिला चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे के लिए 18 भारतीय खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इंडिया-ए महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और एक चार दिवसीय मैच खेलेगी। इंडिया-ए की कप्तानी मिन्नू मनी को दी गई है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी श्वेता सेहरावत को दी गई है।
7 अगस्त से शुरू होगा दौरा
भारत-ए महिला टीम अपना दौरा 7 अगस्त से शुरू करेगी। तीनों टी-20 मैच ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेले जाएंगे। इसके बाद मैके में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के मैच 14 अगस्त से शुरू होंगे। फिर आखिर में 22 अगस्त से गोल्ड कोस्ट में चार दिवसीय मैच खेला जाएगा।
🚨 NEWS 🚨
India A Women’s Squad for multi-format series against Australia A announced.
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/ZS3PpBQKs1
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 14, 2024
टीम में दो विकेटकीपरों को मिली जगह
भारत-ए महिला टीम में विकेटकीपर के तौर पर उमा छेत्री और शिप्रा गिरी को जगह मिली है। साइक इशाक, मेघना सिंह और सजना सजीवन जैसी उभरती हुई खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है। शबनम शकील चयन के लिए उपलब्ध होंगी या नहीं। यह उनकी फिटनेस के आधार पर तय होगा। साइमा ठाकोर को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर जगह मिली है।
भारत-ए महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा कार्यक्रम
टी20 सीरीज
- पहला टी20 मैच – 7 अगस्त
- दूसरा टी20 मैच – 9 अगस्त
- तीसरा टी20 मैच – 11 अगस्त
वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच – 14 अगस्त
दूसरा वनडे मैच – 16 अगस्त
तीसरा वनडे मैच – 18 अगस्त
22 अगस्त को चार दिवसीय मैच खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत-ए महिला टीम:
मीनू मणि (कप्तान), श्वेता सेहरावत (उप-कप्तान), प्रिया पुनिया, शुभा सतीश, तेजल हसबनीस, किरण नवगिरे, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), शिप्रा गिरी (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, साइका इशाक, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, मेघना सिंह, सायली सतघरे, शबनम शकील, एस यशश्री।