Friday, November 22, 2024
Homeऑटोकम होने का नाम नहीं ले रहा इस SUV का दबदबा; ग्रैंड...

कम होने का नाम नहीं ले रहा इस SUV का दबदबा; ग्रैंड विटारा, सेल्टोस भी छूट गए पीछे, फिर बनी बिक्री में नंबर-1

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से मिड-साइज एसयूवी की डिमांड जबरदस्त रही है। बता दें कि इस सेगमेंट में बीते कुछ महीनों से लगातार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) का दबदबा रहा है।

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से मिड-साइज एसयूवी की डिमांड जबरदस्त रही है। बता दें कि इस सेगमेंट में बीते कुछ महीनों से लगातार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) का दबदबा रहा है। एक बार फिर बीते महीने यानी जून, 2024 में हुई इस सेगमेंट के बिक्री में हुंडई क्रेटा ने टॉप पोजीशन हासिल किया। हुंडई क्रेटा ने इस दौरान कुल 16,293 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। बता दें कि कंपनी ने हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को जनवरी, 2024 में लॉन्च किया था। अपनी लॉन्चिंग के 4 महीने बाद ही हुंडई क्रेटा को 1 लाख यूनिट से अधिक की बुकिंग मिल गई थी। बता दें कि हुंडई क्रेटा ने बीते 6 महीनों में 90,000 यूनिट से अधिक की एसयूवी बेच चुकी है। आइए जानते हैं इस सेगमेंट की बिक्री और हुंडई क्रेटा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी रही इस सेगमेंट की बिक्री

मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में दूसरे नंबर पर देश की सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा रही। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को पिछले महीने कुल 9,679 नए ग्राहक मिले। जबकि इस सेगमेंट की बिक्री में तीसरे नंबर पर किया कि पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस रही। किया सेल्टोस ने इस दौरान कुल 6,306 यूनिट एसयूवी की बिक्री कर डाली। जबकि मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में चौथे नंबर पर टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर रही। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर ने पिछले महीने कुल 4,275 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। ग्राहकों की जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई क्रेटा ने बीते साल यानी 2023 में कुल 1,57,311 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी।

70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस है एसयूवी

हुंडई क्रेटा के केबिन में एक नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ, 8-वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटीलेटेड सीट और D-कट स्टीयरिंग व्हील जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग भी दिया गया है। हुंडई क्रेटा में कुल मिलाकर 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.1 लाख रुपये तक जाती है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का मार्केट में मुकाबला किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर से होता है।

कुछ ऐसा है हुंडई क्रेटा का पावरट्रेन

दूसरी ओर एसयूवी में पावरट्रेन के तौर पर नया 1.5L-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। जबकि कार में पहले से ग्राहकों को 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पायरेटिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। दूसरी ओर कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 116bhp अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। ग्राहकों को कार के इंजन में मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular