Friday, November 22, 2024
Homeभारतकेदारनाथ धाम में फिर शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा, यात्रियों को किराए में...

केदारनाथ धाम में फिर शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा, यात्रियों को किराए में मिलेगी 25 फीसदी तक छूट

केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा गुरुवार से फिर शुरू कर दी गई है। इस दौरान मंदिर तक जाने वाली खराब सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है। इस दौरान यात्रियों को किराए में 25 फीसदी तक की छूट मिलेगी।

केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर से यात्रा गुरुवार से फिर शुरू हो गई, जबकि मंदिर तक जाने वाले क्षतिग्रस्त पैदल व सड़क मार्ग की मरम्मत का कार्य जोरों पर चल रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने यहां बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सुबह मौसम साफ होते ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई और श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। वहीं धाम में रुके 33 यात्रियों को एमआई 17 व अन्य हेलीकॉप्टर से शेरसी व चारधाम हेलीपैड पहुंचाया गया।

मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के दिए निर्देश

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में केदारनाथ धाम में बचाव व राहत कार्य पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर के जरिए सभी जगह पर्याप्त राशन व अन्य जरूरी सामान भी पहुंचा दिया गया है। 31 जुलाई की रात भारी बारिश व बादल फटने से क्षतिग्रस्त हुए केदारनाथ मार्ग का निरीक्षण करने मंगलवार को पहुंचे मुख्यमंत्री ने बुधवार से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के निर्देश दिए थे। हालांकि, खराब मौसम के कारण बुधवार को यह सेवा शुरू नहीं हो सकी। हेलीकॉप्टर किराए में 25 फीसदी की छूट मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि केदारनाथ यात्रा आयोजित होने तक यात्रियों को सीमित समय के लिए हेलीकॉप्टर किराए में 25 फीसदी की छूट दी जाएगी और यह खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। इस बीच घोड़ापड़ाव और जंगलचट्टी समेत करीब 29 स्थानों पर क्षतिग्रस्त केदारनाथ पैदल और सड़क मार्गों की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। बता दें कि पिछले दिनों भारी बारिश ने रुद्रप्रयाग और गौरीकुंड में काफी तबाही मचाई थी। कई जगहों पर भूस्खलन हुआ तो कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति देखने को मिली।

RELATED ARTICLES

Most Popular